Jaishankar: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर दक्षिण अफ्रीका की दो दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग में हैं. जहां वो जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है. इसी बीच जयशंकर ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की. इस दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ‘‘ जोहानिसबर्ग में जी-20 एफएमएम के दौरान दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पीएम मोदी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीं. दक्षिण अफ्रीका की जी-20 प्राथमिकताओं के लिए भारत के समर्थन का आश्वासन दिया.’’
इन मंत्रियों से मिले एस जयशंकर
जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीनी विदेश मंत्री वांग यी, सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ ही सिंगापुर, ब्राजील और इथियोपिया के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने वैश्विक घटनाक्रमों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.
जयशंकर ने पोस्ट में कहा…
जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि “सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन के साथ हमेशा अच्छी बातचीत होती है, इस बार यह जोहानिसबर्ग में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक के इतर हुई. वैश्विक स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.” साथ ही उन्होंने अपने ब्राजीलियाई समकक्ष विएरा के साथ द्विपक्षीय संबंधों, वैश्विक घटनाक्रम और जी-20 तथा ब्राजील की ब्रिक्स अध्यक्षता में दोनों देशों के कार्यों पर चर्चा की.
इसके अलावा, जयशंकर ने अपने इथियोपियाई समकक्ष गेडियन टिमोथिस से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई.
इसे भी पढें:-Israel: एक साथ कई बसों में विस्फोट से दहला इजरायल, सभी परिवहन सेवाएं निलंबित; PM नेतन्याहू ने बुलाई बैठक