जापान में लगातार दो बार महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी रही तीव्रता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan Earthquake: जापान में रविवार को एक के बाद एक दो बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से भागने लगे. दोनों बार भूकंप की तीव्रता 5 से ज्‍यादा रही. हालांकि अबतक की जानकारी के अनुसार किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है और ना ही सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. लेकिन लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.

दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

EarthquakeList.org की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की रात 12:24 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया जो जापान से 19 किलोमीटर (12 मील) दूर पूर्व में आया था, जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी. वहीं भूकंप का दूसरा झटका रविवार की सुबह 5:12 बजे महसूस किया, जो जापान के समुद्र तट से 52 किलोमीटर यानी 32 मील दूर कागोशिमा में नाज़े से 73 किमी (45 मील) उत्तर-पूर्व में पूर्वी चीन सागर में पानी के नीचे आया. रिक्‍टर स्‍केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई.

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र 39 किलोमीटर की उथली गहराई में था. उथले भूकंप आमतौर पर धरती में गहरे भूकंपों के मुकाबले ज़्यादा असरदार होते हैं, इसलिए इस भूकंप के झटके ज्यादा महसूस किए गए.

हर दो महीने में आता है भूकंप

बता दें कि जापान के नाजे इलाके में बीते एक दशक में आए भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (186 मील) के अंदर 5.2 या उससे अधिक तीव्रता वाले 49 भूकंप दर्ज किए गए हैं. इस तरह से देखा जाए तो यहां औसतन हर दो महीने में एक बार भूकंप आता ही है.

ये भी पढ़ें :- Tata Capital IPO: आएगा TATA Group का एक और बड़ा आईपीओ, NCLT की मंजूरी पर टिकी नजर

 

More Articles Like This

Exit mobile version