Japan Population: तेजी से घट रही जापान की जनसंख्या; सरकार ने उठाए ये कदम; जानिए आबादी

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan Population: जापान की जनसंख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. जनसंख्या की कमी जापान के लिए गंभीर संकट बनती जा रही है. जापान सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश की कुल जनसंख्या में लगातार 15वें साल गिरावट दर्ज की गई है.

दरअसल, आकड़ों के मुताबिक, जापान की आबादी पांच लाख से अधिक घट गई है क्योंकि जनसंख्या में वृद्ध व्यक्तियों की संख्या सबसे अधिक है. इसके साथ ही जन्म दर कम बनी हुई है.जापान सरकार के आकड़ों के अनुसार, पिछले साल जापान में सबसे कम महज 7,30,000 बच्चों का जन्म हुआ, जबकि इस अवधि में 15.8 लाख लोगों की मौत हुई. एक जनवरी को जापान की कुल आबादी 12.49 करोड़ थी.

विदेशी निवासियों की संख्या बढ़ी

वहीं, आंतरिक मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवासियों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पहली बार देश में उनकी आबादी 30 लाख से अधिक हुई है. विदेशी मूल के लोगों की देश की आबादी में हिस्सेदारी तीन प्रतिशत हो गई है और इनमें से ज्यादातर की उम्र 15 से 64 के बीच है जो कामकाजी उम्र है.

जापान सरकार के सर्वेक्षणों के अनुसार, युवा जापानी शादी करने या बच्चे पैदा करने के प्रति अनिच्छुक हो रहे हैं क्योंकि वो नौकरी की कम संभावनाओं, जीवनयापन की उच्च लागत, लैंगिक भेदभाव की कॉरपोरेट कार्यशैली से हतोत्साहित हैं जो केवल महिलाओं और कामकाजी माताओं पर बोझ डालती है.

सरकार ने उठाए कदम

सरकार ने 2024 के बजट में युवा दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते 34 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रावधान किया है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2070 तक जापान की जनसंख्या लगभग 30 प्रतिशत घटकर 8.7 करोड़ रह जाएगी और उस समय हर 10 में से चार व्यक्ति 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के होंगे.

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This