Japan: जापान में ‘शानशान’ तूफान ने मचाया हड़कंप, एक व्यक्ति की मौत, हाई अलर्ट जारी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shanshan Storm in Japan: जापान में भारी बारिश और शानशान तूफान ने जन-जीवन अस्‍त–व्‍यस्‍त कर दिया है. इस तूफान और भारी बारिश से जापान के कुछ हिस्सों में बहुत ज्‍यादा नुकसान हुआ. इस तूफान के चपेट में आने से एक व्‍यक्ति की मौत भी हो गई और कई अन्‍य घायल हो गए. कई पेड़ और पोल गिर गए. वहीं मौसम विभाग ने जापान के दक्षिण हिस्‍से में हाई अलर्ट जारी की है, जहां सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, शानशान तूफान दक्षिणी क्यूशू पहुंचने वाला है और जहां 24 घंटों में 60 सेंटीमीटर यानी 23.6 इंच तक बारिश होने की संभावना है.

हाई अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तूफान के चलते देश के अधिकांश भागों, विशेषकर कागोशिमा प्रान्त में तेज हवाएं, ऊंची लहरें उठने और भारी वर्षा होने की संभावना है. शहर के आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, शानशान तूफान के चलते मध्य जापानी शहर गामागोरी में भारी बारिश हुई, जहां भूस्खलन से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें पांच लोग दब गए. मलबे में दबे चार लोगों का रेस्‍क्‍यू कर दिया गया जबकि एक व्‍यक्ति की मौत हो गई.

लोगों को घर में रहने की दी गई सलाह

जापान में शानशान तूफान के प्रभाव से ऊंची लहरें उठने, भारी बारिश और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. अधिकारियों ने कहा है कि केवल इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलें. आपदा प्रबंधन टीम को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. जापान में रेडियो, टेलीविजन और अन्य माध्यमों से लोगों को अलर्ट का संदेश लगातार दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Telegram के CEO पावेल डुरोव पुलिस कस्टडी से रिहा, अब अदालत में होंगे पेश

 

Latest News

भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में किया लाइब्रेरी का शिलान्यास, दान में दिए 50 लाख रुपये

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय आज गाजीपुर के मुहम्मदाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने अष्ट शहीद...

More Articles Like This

Exit mobile version