‘स्पेस वाली’ शराब बना रही इस देश की कंपनी, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan: दुनिया भर के वैज्ञानिक और अंतरिक्ष एजेंसियां ​​एक दिन मनुष्य को चंद्रमा पर स्थायी रूप से रहने देने के सपने को साकार करने के लिए काम कर रही हैं. अमेरिका का रिसर्च सेंटर नासा से लेकर इसरो तक, सभी स्पेस मिशनों का उद्देश्‍य अब सिर्फ चांद तक पहुंचना नहीं, बल्कि वहां इंसानी बस्तियां बसाने की संभावनाएं तलाशना है. अगर भविष्य में इंसान सच में चांद पर रहने लगे, तो वहां की जिंदगी में धरती का स्वाद भी जरूरी होगा. और जब जश्न की बात हो, तो एक बेहतरीन ड्रिंक क्यों न हो?

इसी विचार को आगे बढ़ा रही है जापान की एक फेमस ब्रूअरी कंपनी Asahi Shuzo. ये कंपनी साके नाम की पारंपरिक जापानी शराब बनाती है, जो चावल से तैयार की जाती है और जापान की संस्कृति में इसका अहम स्थान है. अब Asahi Shuzo चांद पर साके बनाने की तैयारी में लगी है.

करोड़ों में एक बोतल की कीमत

फरवरी में टोक्यो में एक इवेंट के दौरान कंपनी ने एक खास Dassai Moon साके की बोतल लॉन्च की, जिसे मुख्‍य  रूप से स्पेस में तैयार करने की योजना है. 100ml की एक बोतल की कीमत है 110 मिलियन येन, यानी करीब 7.38 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपये). जी हां, ये कोई आम शराब नहीं, बल्कि पहली बार अंतरिक्ष में बनने वाली शराब होगी. असाही शुजो के मुताबिक, यह महज प्रचार का स्टंट नहीं, बल्कि आगामी समय में चांद पर जीवन की संभावनाओं के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव भी है. कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ काजुहिरो सकुराई कहते हैं हम इसे एक बार ट्राई करने के लिए नहीं कर रहे, बल्कि चांद से शुरुआत करके आगे और भी कई संभावनाओं को टटोलना चाहते हैं.

अंतरिक्ष में साके बनाने की तैयारी

इस खास मिशन की शुरुआत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) से होगी, जहां चांद की सतह जैसे ग्रैविटी कंडीशन को री-क्रिएट किया जाएगा. इसके लिए खास ब्रूइंग इक्विपमेंट और जरूरी सामग्री को सितंबर तक स्पेस में भेजा जा सकता है. वहीं से चांद पर साके बनाने की असली शुरुआत होगी. इस पूरी कोशिश को इंसानों के चांद पर स्थायी निवास की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. Dassai Moon न केवल टेक्नोलॉजी और फूड साइंस का अनूठा मिश्रण है, बल्कि भविष्य में चांद की जिंदगी में धरती का स्वाद लाने की एक शानदार पहल भी.

ये भी पढ़ें :- Pakistan IED Blast: बलूचिस्तान में आइईडी ब्लास्ट, 3 पुलिसकर्मियों की मौत

Latest News

मिर्जापुर में हादसाः एम्बुलेंस पर पलटा ट्रक, गर्भवती महिला सहित चार की मौत, दो घायल

मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा औहरौली-वाराणसी शक्ति नगर मार्ग...

More Articles Like This

Exit mobile version