Japan: जापान सरकार ने भूकंप और सुनामी को लेकर एक चौंकाने वाली चेतावनी जारी की है, जिसने पूरे देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है. दरअसल, जापान सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशांत महासागर के पास एक भयानक विनाशकारी भूकंप आ सकता है, जिसकी तीव्रता इतनी अधिक होगी कि इससे जन्म लेने वाली सुनामी बेहद खतरनाक होगी. इतना ही नहीं इस महाप्रलय में 3 लाख से अधिक लोगों की जान भी जा सकती है.
सरकार द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में 9.0 तीव्रता के भूकंप आने की संभावना जताई गई है, जो सैकड़ों इमारतों को नष्ट कर सकता है साथ ही सुनामी के रूप में भीषण तबाही ला सकता है. हालांकि इससे पहले भी जापान सरकार ने ऐसी ही चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था.
1.81 ट्रिलियन डॉलर का हो सकता है नुकसान
ऐसे में यदि इस बार भी जापान सरकार की आशंका सही साबित होती है, तो देश को करीब 1.81 ट्रिलियन डॉलर (270.3 ट्रिलियन येन) का आर्थिक नुकसान हो सकता है. यह आंकड़ा जापान की कुल GDP के आधे हिस्से के बराबर है. जापान सरकार ने मुद्रास्फीति और ग्राउंड डेटा का विश्लेषण करते हुए यह चेतावनी जारी की है.
आर्थिक गतिविधियों पर पड़ेगा प्रभाव
उन्होंने बताया कि भूकंप और सुनामी से आर्थिक गतिविधियों पर भारी असर पड़ेगा, कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे भी नष्ट हो सकते हैं. यदि यह भूकंप और सुनामी आते हैं, तो इसका प्रभाव 12 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों पर होगा, जो जापान की कुल जनसंख्या का लगभग 10 फीसदी है.
बता दें कि जापान दुनिया के सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्रों में से एक है. यहां 8 से 9 की तीव्रता वाले भूकंप की 80 प्रतिशत संभावना बनी रहती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां फिलीपीन सागर प्लेट, यूरेशियन प्लेट के नीचे खिसक रही है, जिससे टेक्टोनिक तनाव उत्पन्न हो रहा है. ऐसे में जापान सरकार की चेतावनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. यदि भविष्य में 9.0 तीव्रता का भूकंप आता है, तो यह देश के लाखों लोगों के जीवन और अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है.
भूकंप ने मचाई भारी तबाही
वैज्ञानिकों के मुताबिक, हर 100 से 150 वर्षों में जापान में एक बार महाभूकंप आता है. ऐसे में साल 2011 में जापान में आए 9.0 तीव्रता के भूकंप ने भीषण तबाही मचाई थी. वहीं, इसके बाद भारी सुनामी भी आई थी, जिसमें 15,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
इसे भी पढें:-‘चिकेन नेक’ कॉरिडोर को लेकर की गई यूनुस के टिप्पणी पर भड़के सीएम बिस्वा सरमा, कह दी ये बात