JD Vance: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जल्द भारत की यात्रा कर सकते है, इस दौरान उनके साथ अमेरिका की द्वितीय महिला और उनकी पत्नी उषा वेंस भी होंगी. पिछले महीने फ्रांस और जर्मनी में विश्व मंच पर पदार्पण करने के बाद यह वेंस की उपराष्ट्रपति के रूप में दूसरी विदेश यात्रा है. कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक जंडी वेंस भारत दौरे पर आ सकते हैं.
हालांकि अमेरिका के उपराष्ट्रपति के इस यात्रा के बारे में अभी विस्तार से कोई जानकारी नही दी गई है. वहीं, जेडी वेंस की यह यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध विराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. वहीं, खबर है कि सऊदी अरब में रूस-यूक्रेन युद्ध पर 30 दिनों के विराम पर जेलेंस्की भी सहमत हो गए हैं. ऐसे में इस युद्ध को लेकर उपराष्ट्रपति वेंस की भारत यात्रा भी कई तरह के संकेत दे रही है.
पीएम मोदी से रूस-यूक्रेन युद्ध में मदद लेगा अमेरिका
दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध विराम को अमली जामा पहुंचाने के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों की यूक्रेन के साथ वार्ता जारी है. ऐसे में अब रूस को साधने की भी कोशिशे की जा रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस और यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्रपति से मित्रवत संबंध हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता को अंजाम तक ले जाने में पीएम मोदी की मदद ले सकता है.
भारत-अमेरिका के बीच इन मुद्दो पर हो सकती है बातचीत
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, जेडी वेंस की इस यात्रा में रूस-यूक्रेन युद्ध विराम शांति वार्ता को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है. हालांकि जेडी वेंस की यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा व मजबूत करने के लिए हो रही है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
इसे भी पढें:-PM Modi को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, गृहमंत्री शाह ने जाहिर की खुशी, बोले- ये एक हर्ष का क्षण है