Jerusalem: इजरायल-हमास युद्ध के बीच एक बार फिर हिजबुल्लाह संगठन ने अपनी टांग अड़ा दी है. लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने इजराइल पर मिसाइलों से हमला कर दिया, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह समूह के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हमले में एक इजरायल के नागरिक की जान चली गई, जबकि पांच सैनिक घायल हो गए.
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक बयान में कहा है कि मंगलवार को लेबनान से उत्तरी इजरायल के एडमिट क्षेत्र के तरफ कई एंटी-टैंक मिसाइलें दागी गई. हिजबुल्लाह की ओर से किए गए इस हमले में 5 आईडीएफ सैनिक मामूली रूप से जख्मी हो गए.
इजरायल ने भी हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मिसाइल हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई है, जबकि पांच सैनिक घायल हो गए. IDF ने बयान में कहा है कि घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के अयता राख शब और कफ़रकेला क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया.
इजरायल और लेबनान सीमा पर तनाव
बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को तब हुई थी, जब हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. वहीं लेबनान का समूह हिजबुल्लाह ने हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायल पर रॉकेट की बौछार कर दी थी. जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल ने भी दक्षिणपूर्वी लेबनान की तरफ गोलीबारी की थी. इजरायल और लेबनान सीमा पर 8 अक्टूबर 2023 से ही तनाव बढ़ा है.
ये भी पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, एम्स में ली आखिरी सांस