Jimmy Carter Death: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Jimmy Carter Death: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार (29 दिसंबर) को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे कार्टर का इलाज स्किन कैंसर के आक्रामक रूप, मेलेनोमा के लिए किया गया था. यह बीमारी उनके लीवर और ब्रेन तक फैल गई थी. बता दें कि उन्होंने अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था. हालांकि, उन्हें 4 वर्ष के लिए 1977 से 1981 तक देश के राष्ट्रपति के तौर पर भी काम करने का मौका मिला था.
CBS न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जिमी कार्टर का निधन जॉर्जिया स्थित घर पर हुआ. राष्ट्रपति के तौर उन्हें अपने कामों के लिए काफी प्रशंसा मिली. उन्हें साल 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान और उसके बाद भी शांति, मानवाधिकार और लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय काम किए.

जिमी कार्टर के निधन पर जो बाइडेन की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जिमी कार्टर के निधन पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, अमेरिका और दुनिया ने एक असाधारण नेता को खो दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे और जिल को जिमी कार्टर को अपना प्रिय मित्र कहने का सम्मान मिला.

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर जिमी कार्टर के निधन की घोषणा की, जिसके बाद देश के झंडे को आधा झुका दिया गया.

डोनाल्ड ट्रंप ने जिमी कार्टर के निधन पर जताया दुख

वहीँ, डोनाल्ड ट्रंप ने जिमी कार्टर के निधन पर सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मैंने अभी राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की खबर सुनी. राष्ट्रपति के रूप में जिमी ने जिन चुनौतियों का सामना किया वह हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण समय था. उन्होंने सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सब कुछ किया. हम सभी उनके आभारी हैं. मेलानिया और मैं इस कठिन समय के दौरान कार्टर परिवार और उनके प्रियजनों के साथ हैं.

कैंप डेविड समझौता: मध्य पूर्व में शांति की पहल

1978 में उन्होंने ऐतिहासिक कैंप डेविड समझौते की मध्यस्थता की, जिसके तहत इजरायल और मिस्र के बीच शांति समझौता हुआ. इस पहल ने अमेरिका और मध्य पूर्व के बीच रिश्तों की मजबूत नींव रखी.

राष्ट्रपति पद का चुनौतीपूर्ण कार्यकाल

जिमी कार्टर का राष्ट्रपति कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा. इसमें अमेरिका में ऊर्जा संकट और ईरान बंधक संकट प्रमुख रहे. 1837 के बाद, वह डीप साउथ से व्हाइट हाउस पहुंचने वाले पहले राष्ट्रपति थे.

व्यक्तिगत जीवन और शिक्षा

जेम्स अर्ल कार्टर जूनियर का जन्म जॉर्जिया के प्लेन्स में हुआ था. उनके पिता किसान थे. उन्होंने अमेरिकी नौसेना अकादमी से परमाणु विज्ञान की पढ़ाई की और 1946 में डिस्टिंक्शन के साथ ग्रेजुएशन किया.

पत्नी रोजलिन का पिछले साल निधन

जिमी कार्टर ने 1946 में रोजलिन स्मिथ से शादी की थी. उनकी पत्नी का 19 नवंबर 2023 को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. कार्टर के परिवार में उनके चार बच्चे, 11 पोते-पोतियां और 14 परपोते-परपोतियां हैं.
Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This