Jimmy Carter: अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे जिमी कार्टर का 29 दिसंबर (रविवार) को 100 साल की आयु में निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार 9 जनवरी को किया जाएगा. हालांकि दफनाने से पहले जिमी कार्टर को वॉशिंगटन में सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि गुरुवार को वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में जिमी कार्टर को दफनाने की अंतिम रस्म निभाई जाएगी इसके साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर जॉर्जिया ले जाकर दफना दिया जाएगा. हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति जो बाइडन अपने डेमोक्रेट पार्टी के साथी जिमी कार्टर को याद करते हुए उनके बारे में अपने विचार साझा करेंगे.
इस मामले में पहले सीनेटर थें जो बाइडन
बता दें कि जो बाइडन, साल 1976 में जिमी कार्टर के राष्ट्रपति अभियान का समर्थन करने वाले पहले सीनेटर थे. राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और सभी जीवित पूर्व राष्ट्रपति भी जिमी कार्टर को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा अमेरिका के सभी कमांडर इन चीफ और राजनीतिक, व्यापार जगत की कई हस्तियां भी पूर्व राष्ट्रपति के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
इसे भी पढें:-पाकिस्तान से ‘जंग’ के बीच तालिबान के विदेश मंत्री ने भारत के विदेश सचिव से की मुलाकात, वीजा और व्यापार को लेकर की ये…