Joe Biden : फिर कार्यक्रम में ‘सो’ गए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बराक ओबामा ने बचाई इज्जत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Us President Joe Biden : इन दिनों अपने हेल्‍थ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) काफी चर्चा में है. वो कभी कुछ भूल जाते है तो कभी कुछ अजीब हरकत करने लगते है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों में मुद्दा बना रहे हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यक्रम में देखने को मिला. हालांकि इस बार पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने बाइडेन की इज्जत बचा ली.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर फ्रीज हो गए थे, जिसके बाद बराक ओबामा ने उन्हें संभाला और स्टेज से ले गए. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियों भी खूब वायरल हो रहा है और बाइडेन की हेल्थ को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. जो बाइडेन शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी के  कार्यक्रम में ओबामा के साथ ही थे.

बराक ओबामा ने बचाई इज्जत

डेमोक्रेटिक पार्टी के  कार्यक्रम में जो बाइडन और बराक ओबामा साथ ही थें. कार्यक्रम समाप्त होने ही वाला था कि तालियां बजने लगीं. इसी बीच बाइडेन एक ही जगह फ्रीज हो गए, और उन्‍हें मूर्ति के तरह ऐ ही मुद्रा में देखा गया, तभी बराक ओबामा आए और हंसते हुए हाथ हिलाते रहे. इसके बाद उन्‍होंने बाइडेन का हाथ पकड़ा और साथ ले गए. कहा जा रहा है कि बाइडेन उस वक्‍त नींद में थें और जब ओबामा ने उनका हाथ पकड़ा तो उनकी नींद खुल गई.

हालांकि यह पहली बार नहीं है हुआ है, इससे पहले भी हाल ही में इटली में हुए जी-7 समिट में ऐसा ही कुछ हुआ था. यहां जो बाइडन एकाएक बाकी नेताओं से दूर जाने लगे थे. तभी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने किसी तरह उन्हें वापस उनकी जगह पर लाया था.

‘स्लीपी जो’ कहते हैं अमेरिका के लोग

वहीं, पिछले सप्‍ताह में वाइट हाउस के भी एक कार्यक्रम के दौरान बाइडेन के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. यहां भी बाइडेन फ्रीज हो गए थे. वीडियो फुटेज में दिख रहा था कि बाइडेन एक जगह स्थिर थें, जबकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाकी लोग डांस कर रहे थे. कई बार ऐसे मामले भी आए हैं, जब वह कार्यक्रमों में सो जाते हैं. इसी के चलते उनका मजाक भी उड़ाया जाता है. वहीं, ट्रंप भी कई रैलियों में उनकी हेल्थ को लेकर सवाल उठा चुके है. जबकि अमेरिका में लोग उन्हें ‘स्लीपी जो’ भी कहते हैं.

इसें भी पढ़ें:-Donald Trump : चुनाव से पहले ट्रंप ने किसे बताया आतंकवादी, कहा- आ गया है देश से बाहर निकालने का समय

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version