Presidential Citizens Medal: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 6 जनवरी के कांग्रेस पैनल के नेताओं लिज़ चेनी और बेनी थॉम्पसन को दूसरा सर्वोच्च नागरिक पदक देंगे. बता दें कि ये वो सांसद हैं, जिन्होंने 6 जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल (संसद भवन परिसर) में हुए हिंसक दंगे की सरकार की जांच का नेतृत्व किया था. वहीं, ट्रंप का कहना है कि इन सांसदों जेल भेज देना चाहिए.
रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडन गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक समारोह के दौरान 20 लोगों को राष्ट्रपति का नागरिक पदक प्रदान करेंगे, जिनमें विवाह समानता के लिए लड़ने वाले अमेरिकी, घायल सैनिकों के इलाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले और राष्ट्रपति के दोस्त टेड कॉफमैन, डी-डेल और क्रिस डोड, डी-कॉन शामिल हैं.
बाइडन ने इन लोगों को किया था सम्मानित
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन का मानना है कि उनके समर्पण और बलिदान के वजह से ही आज देश बेहतर है.’’ वहीं, इससे पहले साज 2024 में बाइडन ने उन लोगों को सम्मानित किया था जो दंगाइयों से संसद भवन की रक्षा करने में शामिल थे.
किसे मिलता है ये पुरस्कार
बता दें कि राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा साल 1969 में स्थापित राष्ट्रपति नागरिक पदक, राष्ट्रपति पदक के बाद देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो उन लोगों को दिया जाता है , जिन्होंने अपने देश या साथी नागरिकों की सेवा के लिए अनुकरणीय कार्य किए हैं.
इसे भी पढें:-Republic Day परेड की बुकिंग शुरू, जानिए घर बैठे कैसे बुक कर सकते है टिकट