Joe Biden Farewell Speech: UNGA में जो बाइडेन का विदाई भाषण, भारत और चीन को लेकर कही ये बात

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Joe Biden Farewell Speech: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) में मंगलवार को अपना अंतिम विदाई भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने मध्य पूर्व में जारी तनाव से लेकर भारत समेत दुनियाभर के देशों में हुए चुनावों का जिक्र किया. वहीं, बाइडेन ने अपने भाषण में चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि वह इंडो पैसिफिक में गठबंधन और साझेदारों को मजबूत करना जारी रखेंगे. साथ ही यह भी कहा कि अमेरिका को दुनिया की मदद से पीछे नहीं हटना चाहिए.

दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को अपना आखिरी भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के कई देशों का जिक्र किया. इस दौरान बाइडेन ने लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी तनाव के पूर्ण युद्ध में तब्दील होने के खतरे और गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ इजराइल के सैन्य अभियान का भी जिक्र किया.

युद्ध को लेकर बाइडेन ने कही ये बात

बाइडेन ने अपने संबोधन में पश्चिम एशिया में संघर्ष खत्म करने और सूडान में 17 महीने से जारी गृहयुद्ध का अंत करने की आ‍वश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने फरवरी 2022 से रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के लिए अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगियों के पूर्ण समर्थन को रेखांकित किया. बाइडेन ने कहा, “मैंने इतिहास में एक उल्लेखनीय बदलाव देखा है. मैं जानता हूं कि आज जब कई लोग दुनिया को देखते हैं, तो उन्हें परेशानियां नजर आती हैं और वे निराशा के साथ प्रतिक्रिया करते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करता. जब दुनिया एक साथ काम करती है, तो हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं.”

इन देशों में हुए चुनाव का किया जिक्र

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “हमने घाना से लेकर भारत और दक्षिण कोरिया तक दुनिया भर के लोगों को शांतिपूर्वक अपना भविष्य चुनते देखा है. विश्व की एक-चौथाई आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले देश इस साल चुनाव करा रहे हैं.” अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में आखिरी बार संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र की बैठक में कहा कि यह उल्लेखनीय है कि 1972 में अमेरिकी सीनेट के लिए पहली बार चुने जाने के बाद से यह लोगों की शक्ति ही है, जो भविष्य के बारे में मुझे अधिक आशावादी बनाती है.

(इनपुट- भाषा)

Latest News

Donald Trump के जान को है खतरा? अमेरिका के इंटेलिजेंस डायरेक्टर का दावा, जानिए क्या है इसका ईरान से कनेक्शन

Donald Trump : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरे को लेकर अमेरिका...

More Articles Like This

Exit mobile version