‘गाजा में नहीं हुआ कोई नरसंहार’, जो बाइडेन ने दक्षिण अफ्रीका के दावे को किया खारिज, इजरायल के समर्थन में कहीं ये बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Joe Biden: हमास और इजरायल के बीच जंग छिड़े हुए आज लगभग सात महिने हो गए. इस दौरान 30 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध के समय में अमेरिका लगातार इजरायल का साथ दे रहा है. ऐसे में ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर से इजरायल के लिए अपना समर्थन दोहराया है, इसके साथ ही उसने इस दावे को साफ तौर से खारिज कर दिया है कि गाजा में जो कुछ हो रहा है वो नरसंहार है.

बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में याचिका दी थी. इस मामले की सुनवाई में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय इजरायल के खिलाफ कई बातें कही हैं. लेकिन अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने इसके ठीक उलट इजरायल को अपना पूरा समर्थन दिया.

गाजा में जो हुआ वह नरसंहार नहीं- बाइडेन

दरअसल सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यहूदी अमेरिकी विरासत माह के लिए व्हाइट हाउस में एक समारोह की मेजबानी की. इस दौरान उन्‍होंने गाजा में हो रहे नरसंहार से साफ साफ इंकार कर दिया. बाईडेन ने कहा कि गाजा में जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है, हम इसे खारिज करते है.

बंधकों की रिहाई के लिए काम जारी- Joe Biden

इतना ही नहीं, जो बाइडेन ने इजरायली नेताओं के खिलाफ वारंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के अनुरोध की आलोचना की. साथ ही उन्‍होंने हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल को समर्थन देने की बात कही. जो बाइडेन ने कहा कि हम इजरायल की सुरक्षा के ख़िलाफ़ खतरों में हमेशा उसके साथ खड़े रहेंगे. इसके अलावा, बाइडेन ने ये भी बताया कि  उनका प्रशासन 7 अक्टूबर को हमास द्वारा बंधक बनाए गए शेष लोगों की रिहाई के लिए बातचीत करने के लिए काम कर रहा है.

हमास के कसाईयों को बाहर निकालेंगे- बाइडेन

वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने हमास नेता याह्या सिनवार का जिक्र करते हुए कहा कि हम सिनवार और हमास के बाकी कसाईयों को बाहर निकालने के लिए इजरायल के साथ खड़े हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमास हार जाए. इसके अलावा बाइडने ने अमेरिका के कॉलेज परिसरों और अन्य जगहों पर यहूदी विरोधी घटनाओं की भी आलोचना की और कहा कि अमेरिका में किसी भी जगह पर यहूदी विरोधी भावना या यहूदियों या किसी और के खिलाफ किसी भी तरह के नफरत भरे भाषण के लिए कोई जगह नहीं है.

इसे भी पढ़े:- New President of Iran: कौन बन सकता है ईरान का अगला राष्ट्रपति? जानिए कब होगा चुना

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This