अमेरिका में बाइडन एक के बाद एक कर रहें बड़े ऐलान, अब इन पूर्व राष्ट्रपतियों के नाम पर होगा 2 अमेरिकी विमानवाहक पोतों का नाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Joe Biden: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेने में महज कुछ दिन ही शेष है, लेकिन इससे पहले निवर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडन एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहें है. इसी क्रम में अब उन्‍होंने दो विमानवाहक पोतों का नामकरण किया है. इन पोतों का नाम उन्‍होंने पूर्व राष्ट्रपतियों बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के नाम पर करने का ऐलान किया है.

बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति थे, उन्‍होंने साल 1993 से 2001 के बीच अमेरिका के राष्‍ट्रपति का पद संभाला था. वहीं, उनके बाद रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य जॉर्ज डब्‍ल्‍यु बुश ने 2001 से 2009 तक पद संभाला.

बाइडेन ने घोषणा…

दरअसल, अमेरिका के निवर्तमान राष्‍ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अगले दो विमानवाहक पोतों ‘गेराल्ड आर फोर्ड’ का नाम अमेरिका के दो पूर्व राष्‍ट्रपतियों के बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के नाम पर रखा जाएगा. बाइडन ने कहा कि जब उन्होंने बिल और जॉर्ज को व्यक्तिगत रूप से नामकरण के बारे में बताया तो उन्‍होंने इसके लिए आभार जताया. दोनों पूर्व राष्‍ट्रपति इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि अपने सैन्यकर्मी की सुरक्षित वापसी की प्रतीक्षा और चिंता करने वाले परिवारों और प्रियजनों का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है.

जल्द शुरू होगा इन विमानों का निर्माण कार्य

बाइडेन ने आगे कहा कि भविष्य के यूएसएस विलियम जे क्लिंटन (सीवीएन 82) और यूएसएस जॉर्ज डब्ल्यू बुश (सीवीएन 83) का निर्माण आगामी कुछ वर्षो में आरंभ हो जाएगा. इन विमानपोतों के निर्माण पूरा होने से वो समुद्र में अब तक की सबसे सक्षम, लचीली और पेशेवर नौसेना में शामिल हो जाएंगे.

इसे भी पढें:-Missile Attack: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल में दागी मिसाइल, दहशत से भागते दिखे लोग, कई घायल

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 15 January 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This