US: चुनाव से बाहर होने की मांग के बीच बाइडन ने एकता पर दिया जोर, कहा- अगले हफ्ते फिर से शुरू करुंगा चुनाव प्रचार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Joe Biden: अमेरिका में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव की दौड़ से लगातार राष्ट्रपति जो बाइडन के बाहर होने की मांग की जा रही है, जिसे लेकर बाइडन ने बड़ा बयान दिया है, उन्‍होंने कहा है कि कहा वो राष्ट्रपति पद का चुनाव जरूर लड़ेंगे और इसके लिए वो अगले हफ्ते से ही फिर प्रचार अभियान शुरू करेंगे.

दरअसल, राष्‍ट्रपति जो बाइडन फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं. हाल ही में उनमें कोरोना वायरस के लक्षण होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से वो डेलावेयर स्थित अपने आवास पर आइसोलेटेड हैं.

भविष्य को लेकर ट्रंप का खतरनाक दृष्टिकोण: Joe Biden

वहीं, शुक्रवार को जो बाइडन की ओर से उनके प्रचार अभियान दल ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘‘डोनाल्ड ट्रंप भविष्य को लेकर खतरनाक दृष्टिकोण रखते हैं, हम अमेरिकी वैसे नहीं हैं. हम एक पार्टी और एक देश के रूप में उन्हें चुनाव में हरा सकते हैं और हराएंगे.’’

मैं प्रचार शुरू करने के लिए उत्‍सुक हुं: Joe Biden

ऐसे में ही राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ‘‘मैं अगले सप्‍ताह फिर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के लिए उत्सुक हूं, जिससे डोनाल्ड ट्रंप के प्रोजेक्ट-2025 एजेंडे के जो खतरे हैं, उनके प्रति लोगों को आगाह कर सकूं. इसके साथ ही अमेरिका के बारे में मेरा जो दृष्टिकोण है, उसे जनता के साथ साझा कर सकूं…’’हालांकि इससे पहले उन्‍होंने ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ में ट्रंप के भाषण की आलोचना की.

ट्रंप के पास नहीं है कोई योजना

उन्‍होंने ट्रंप के एक भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि ‘‘90 मिनट से अधिक समय तक वो केवल अपना दुखड़ा रोते रहे. उनके पास हमें एकजुट करने और कामकाजी लोगों को एकजुट करने की कोई योजना नहीं है.’’

ये भी पढ़ें:-US: राष्ट्रपति हमले में कोई और देश शामिल…, भारत को लेकर पाकिस्ता‍नी पत्रकार के सवाल पर अमेरिकी अधिकारी ने दिया करारा जवाब

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This

Exit mobile version