US President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन बुधवार, 15 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे. इसके लिए ह्वाइट हाउस में तैयारी शुरू हो गई है. निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का यही विदाई भाषण होगा, जो ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक 5 दिन पहले होगा. ओवल ऑफिस से जो बाइडेन का विदाई भाषण होगा.
सोमवार को विदेश मंत्रालय में देंगे भाषण
20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले यह राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिकियों और दुनियाभर के लोगों के लिए जो बाइडेन का यह आखिरी भाषण होगा, जो रात आठ बजे शुरू होगा. इससे पहले सोमवार को जो बाइडेन विदेश मंत्रालय में अपने कार्यकाल की विदेश नीति पर केंद्रित एक भाषण देंगे. शुक्रवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरिन जीन-पियरे ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को अपने भाषण में ‘‘50 से अधिक सालों के अपने सार्वजनिक जीवन’’ पर बात करेंगे.
राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटे थे बाइडेन
राष्ट्रपति पद के कैंडिडेट्स के बीच हुई ‘डिबेट’ में 82 वर्षीय जो बाइडन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, जिसके बाद से उनकी ही पार्टी के सदस्य उनके इस पद की दौड़ से हटने की बात करने लगे थे. आखिरकार बाइडेन ने ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का फैसला किया था.
चुनाव में कमला से हुआ ट्रंप का मुकाबला
राष्ट्रपति रेस से बाइडेन की बाहर हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेट्स की ओर से उम्मीदवार चुना गया. इसके बाद देशवासियों को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति मिलने की उम्मीद भी जगी, लेकिन ट्रंप ने उन्हें चुनाव में पटकनी दे दी. इस तरह डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुन लिए गए. हालांकि बाइडेन का दावा है कि अगर वह नैतिक दबाव में राष्ट्रपति रेस से पीछे नहीं हटे होते तो ट्रंप को हरा देते.
ये भी पढ़ें :- क्या जेल जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप? पहली बार किसी राष्ट्रपति को कोर्ट ने दिया दोषी करार, जानें पूरा मामला