Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना ही उनपर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने ट्रंप प्रशासन पर सामाजिक सुरक्षा प्रशासन को कमजोर करने का आरोप लगाया. जो बाइडन ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा प्रशासन को इसलिए कमजोर किया जा रहा है ताकि इसके पैसे को लूटा जा सके.
बता दें कि राष्ट्रपति पद से हटने के बाद पहली बार बाइडन ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप प्रशासन और उसकी नीतियों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अभी नए प्रशासन को सत्ता में आए अभी 100 दिन ही हुए है, लेकिन इतने ही दिनों में उन्होंने कितना कुछ नुकसान कर दिया है.
बाइडन ने ट्रंप प्रशासन को घेरा
बाइडन ने एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघीय सरकार से बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अभी हजारों और कर्मचारियों को निकालने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ट्रंप प्रशासन के कामकाज की आलोचना करते हुए कहा कि ये लोग पहले गोली चला रहे हैं और उसके बाद निशाना लगा रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाइडन ने ट्रंप प्रशासन पर लगाया देश बांटने का आरोप
इतना ही नहीं, बाइडन ने सरकार पर देश को बांटने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि अमेरिका पहले कभी इतना बंटा हुआ नहीं था. ये करीब 30 प्रतिशत लोग हैं, लेकिन इनके सीने में दिल नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार सामाजिक सुरक्षा के फंड में कटौती कर रही है. सामाजिक सुरक्षा प्रशासन में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की गई है, जिससे प्रशासन का कामकाज प्रभावित हुआ है.
उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक सुरक्षा की वेबसाइट पर लॉगइन करते हैं तो वेबसाइट क्रैश हो जा रही है, जिससे लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में लोगों को खुद से सावल करना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है? ये लोग सामाजिक सुरक्षा को निशाना क्यों बना रहे हैं? वे इसे कमजोर करके इसे लूटना चाहते हैं, जिससे अमीरों को टैक्स कटौती का लाभ दिया जा सके.’
इसे भी पढें:-बांग्लादेश में गर्माया राष्ट्रीय चुनाव में देरी का मुद्दा, मो. यूनुस से मुलाकात करेगें बीएनपी नेता