कश्मीर को लेकर चीन-पाकिस्तान का संयुक्त बयान, समाधान के लिए न हो एकतरफा कार्रवाई

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China-Pakistan: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चीन के यात्रा पर थे. इस दौरान पाकिस्तान और चीन ने दक्षिण एशिया में कश्‍मीर समेत सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया. बता दें कि शहबाज शरीफ ने कश्‍मीर की स्थि‍ति से चीनी नेतृत्‍व को अवगत कराया. दोनों देशों ने अपने सेनाओं के बीच बेहतर समन्‍वय को लेकर व्‍यापक चर्चा की.

जारी किया संयुक्‍त बयान

यात्रा के समापन के बाद एक संयुक्त बयान जारी कर गया कि दोनों पक्ष दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व को समझते हैं. इसलिए सभी लंबित विवादों विशेषकर कश्मीर के समाधान की आवश्यकता को देखते हुए किसी भी एकतरफा कार्रवाई से बचना चाहिए. बयान में आगे कहा गया कि पाकिस्‍तानी पक्ष ने चीनी पक्ष केा जम्‍मू कश्‍मीर की स्थिति के नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में बताया. चीनी पक्ष ने दोहराया कि कश्‍मीर विवाद इतिहस से उपजा है और इसे संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर, प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार उचित और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए.

चीन के दौरे पर पाकिस्तानी पीएम

जानकारी के अनुसार, शरीफ की चार दिवसीय चीनी यात्रा समाप्‍त हो गई है. इस यात्रा के दौरान शहबाज शरीफ का ध्‍यान चीनी निवेश और सहयोग को बढ़ाने पर था, क्‍योंकि इस समय पाकिस्‍तान गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में पाकिस्‍तानी पीएम ने चीनी नेतृत्‍व को कश्‍मीर की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें :- Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच कोलंबिया ने छोड़ा साथ, नरसंहार को लेकर कही ये बात

 

More Articles Like This

Exit mobile version