Jordan PM Resigns: जॉर्डन के प्रधानमंत्री बिशर अल-खसावने ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जंग से जूझ रहे इजरायल के पड़ोसी देश में हाल ही में हुए चुनावों में विपक्ष और आतंकी समूह हमास के सहयोगियों को बढ़त मिली थी. माना जा रहा है कि जॉर्डन में इस्लामी विपक्ष को बढ़ावा मिलने के बाद पीएम ने यह कदम उठाया है. बिशर अल खसावने ने अपना इस्तीफा सौंपा है. इजराइली मीडिया के अनुसार, जाफर हसन उनकी जगह जॉर्डन के नए प्रधानमंत्री होंगे. बता दें कि बिशर अल-खसावने को करीब चार साल इस सत्ता को संभाल रहे थे.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान में लागू करें PM मोदी का उल्लास मॉडल… एशियन डेवलपमेंट बैंक ने शहबाज सरकार को दी सलाह