Justin Trudeau: कनाडा में खालिस्तान समर्थक लगातार अलगाववादी हिंदुओं और उनके मंदिरों को निशाना बना रहे हैं, जिसकी हाल ही में भारत सरकार ने कड़ी निंदा की है. इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यह माना है कि उनके देश में खालिस्तान समर्थक हैं. साथ ही उन्होंने कनाडा में हिंदू समुदाय के लोगों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
कनाडा में हैं खालिस्तान समर्थक
जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा के पार्लियामेंट हिल में एक कार्यक्रम में हिंदूओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि कनाडा में खालिस्तान के कई समर्थक हैं, लेकिन वे पूरे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में हिंसा या असहिष्णुता या धमकी के लिए कोई जगह नहीं है.
हिंदू समुदाय को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही उन्होंने कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों को लेकर कहा कि कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के समर्थक हैं, लेकिन वे सभी हिंदू कनाडाई लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं.
बता दें कि खालिस्तान चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आ गई है. क्योंकि कनाडा लगातार भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप लगा रहा है. हालांकि भारत ट्रूडो के आरोपों को “बेतुका” और “निराधार” बताकर खारिज कर चुका है.
इसे भी पढें:-हूती विद्रोहियों ने इजरायली एयरबेस पर दागी मिसाइल, अमेरिकी MQ-9 ड्रोन को मार गिराया