Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक हिंन्दू मंदिर में दिखाई दे रहे है. दरअसल, कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रुडो दिवाली मनाने के लिए मंदिरों में पहुचें और हिंदू समुदाय के लोगों के साथ बातचीत भी की.
जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “हैप्पी दिवाली! इस सप्ताह समुदाय के साथ जश्न मनाते हुए कई खास पल बिताए.
भारतीय मिठाईयों का आनंद लेते दिखें ट्रुडो
वहीं, ट्रूडो ने हाथ में कलावा बांधते हुए कहा कि मुझे ये उस वक्त मिला जब मैं पिछले कुछ महीनों में तीन अलग-अलग हिंदू मंदिरों में गया था. ये सौभाग्य की निशानी है, जो सदैव सुरक्षा प्रदान करता हैं. उन्होंने कहा कि मैं इन्हें तब तक नहीं उतारूंगा जब तक ये गिर न जाएं. सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियों में ट्रूडो को हिंदू समुदाय के लोगों के साथ गर्मजोशी से मिलते हुए और जलेबी जैसी पारंपरिक भारतीय मिठाइयों का आनंद लेते हुए भी देखा गया.
Happy Diwali!
So many special moments shared celebrating with the community this week. pic.twitter.com/rCTrJx6OMc
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 2, 2024
इसे भी पढें:-Sri Lanka: श्रीलंका में चुनाव से पहले 190 से अधिक लोग गिरफ्तार, 6 उम्मीदवार भी शामिल