Justin Trudeau: कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाड़ा को 51वां राज्य बनने को लेकर कहा है कि ऐसा कभी नहीं होगा. कनाड़ा के लोगों को कनाडाई होने पर गर्व है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप के इस पेशकश संबंधी टिप्पणी ने भारी शुल्क के वजह से वजह से अमेरिकी उपभोक्ताओं को होने वाले नुकसान की ओर से ध्यान हटा दिया है.
दरअसल, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से होने वाले सभी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी है. साथ ही उन्होंने इससे बचने के लिए उन्होंने कनाड़ा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया है, लेकिन ट्रुडो का कहना है कि ऐसा कभी नहीं होगा. 25 प्रतिशत शुल्क का अमेरिका में आने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर क्या असर होगा, इस बारे में बात करने के बजाय लोग ‘‘51वां प्रांत’’ के बारे में बात कर रहे हैं.’’
अमेरिका में इन चीजों की आपूर्ति करता है कनाड़ा
दरअसल, कनाडा प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध देश है और अमेरिका को तेल जैसी वस्तुएं एक सब्सिडी के तौर पर प्रदान करता है. वहीं, कनाडा को अमेरिका के 51वें प्रांत में बदलने के लिए आर्थिक बल के प्रयोग की ट्रंप की धमकियों को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मैं जानता हूं कि एक सफल वार्ताकार के रूप में वह लोगों को उलझा कर रखना पसंद करते हैं.
कनाड़ा भी लेगा एक्शन
वहीं, कनाडाई अधिकारियों का कहना है कि यदि ट्रंप दंडात्मक शुल्क लगाने की अपनी धमकी पर अमल करते हैं, तो जवाबी कार्रवाई के तौर पर कनाडा अमेरिकी संतरे के जूस, शौचालय संबंधी उत्पादों और कुछ स्टील उत्पादों पर शुल्क लगाने पर विचार करेगा.
पहले भी कनाडा कर चुका है जवाबी कार्रवाई
अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के पहले कार्यकाल के समय कनाड़ा ने अपने स्टील और एल्युमीनियम उत्पाद पर ट्रंप के शुल्क के जवाब में बोरबॉन, हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल और ताश जैसे अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगा दिया था. कनाडाई पीएम ने कहा कि ट्रंप सभी अमेरिकियों के लिए जीवन आसान बनाने और अमेरिकी श्रमिकों का समर्थन करने के वादे के साथ चुने गए थे, लेकिन ये शुल्क ऐसा है, जो अमेरिका के लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है.
इसे भी पढें:-युद्ध अपराध के संदिग्धों के खिलाफ जारी प्रतिबंध…‘सीरिया के भविष्य’ सम्मेलन में बोली एनालेना बैरबॉक