Justin Trudeau: कनाडा में क्यूबेक नेशनलिस्ट पार्टी ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अल्पसंख्यक सरकार को गिराने के लिए विपक्षी पार्टी का समर्थन करने की बात करने का ऐलान किया है.
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी कनाडा के पार्लियामेंट में 338 से 153 सीटों पर काबिज है. लेकिन सत्ता में कायम रहने के लिए उन्हें अन्य पार्टियों का भी साथ मिलना जरूरी है. फिलहाल इस वक्त चुनाव नजदीक आने से पहले प्री पोल्स में जस्टिन ट्रूडो कंजर्वेटिव पार्टियों से पीछे चल रहे हैं.
खतरे में पड़ी ट्रूडो की कुर्सी
ब्लॉक क्यूबेकॉयज के नेता येव्स फैंक्कॉएज ब्लैनचेट ने यह ऐलान किया कि वरिष्ठों की ओल्ड एज सुरक्षा में बढ़ोत्तरी की मांग को रद्द होने से जस्टिन ट्रूडो की सरकार अब महज कुछ दिनों के लिए ही बची है. हालांकि हमें आगे बढ़ने के लिए न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) और कंजर्वेटिव पार्टी का भी समर्थन चाहिए.
बाल-बाल बची ट्रूडो सरकार
बता दें कि कनाडा में जल्द ही चुनाव होना है. ऐसे में कंजर्वेटिव ब्लॉक के इस ऐलान के बाद देश में समय से पहले चुनाव कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. दरअसल, अब तक जस्टिन ट्रूडो की सरकार के खिलाफ दो अविश्वास प्रस्ताव आ चुके है, जिससे वो बाल बाल बचे है, क्योंकि कंजर्वेटिव नेता पियरे पोलीवरे के इन प्रयासों को ब्लॉक औऱ एनडीपी ने मिलकर खारिज कर दिया था.
एनडीपी नेता ने ट्रूडो पर कही ये बात
एक ओर जहां एनडीपी ने कनाडा में ट्रूडो सरकार को समर्थन दिया है, वहीं उनके नेता जगमीन सिंह ने अलग ही बयान दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी विपक्षी दिवस का इसतेमाल अविश्वास प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए करेगी. वहीं सरकारी सदन की नेता करीना गोल्ड ने कहा कि आगे बढ़ने का हमेशा एक रास्ता होता है और उसपर काम किया जा रहा है.
इसे भी पढें:-Taiwan-China: चीन के खिलाफ खुद को मजबूत करने में जुटा ताइवान, अमेरिका से खरीदेगा 1000 अटैक ड्रोन्स