नेपाल के प्रधानमंत्री ओली पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे थाईलैंड, ‘बिम्सटेक’ शिखर सम्मेलन में भी होंगे शामिल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

K P Sharma Oli: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली मंगलवार को पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर थाईलैंड के लिए रवाना होंगे. इस दौरान नेपाली प्रधानमंत्री भूकंप प्रभावित बैंकॉक में आयोजित होने वाले ‘बिम्सटेक’ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. केपी शर्मा ओली के थाईलैंड दौरे की जानकारी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई.

थाईलैंड की पहली यात्रा पर केपी शर्मा ओली

नेपाल के प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, यह ओली की पदभार संभालने के बाद थाईलैंड की पहली यात्रा होगी. वहीं, थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर ओली बैकॉक जा रहे है. दरअसल, थाईलैंड, 1 से 5 अप्रैल तक बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) के छठें शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

सम्‍मेलन में ये मुद्दे उठा सकते है ओली

वहीं, नेपाल के प्रधानमंत्री सचिवालय के मुताबिक, केपी शर्मा ओली ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व विदेश मंत्रियों और विदेश मामलों के विशेषज्ञों के साथ अपनी आगामी यात्रा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान विशेषज्ञों ने ओली को इस यात्रा से विशेषकर आर्थिक विकास, संपर्क, ऊर्जा, पर्यटन संवर्धन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी.

इसे भी पढें:-हाफिज सईद के करीबी और फाइनेंसर अब्दु रहमान की गोली मारकर हत्या

More Articles Like This

Exit mobile version