US presidential Election: अमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन DNC में कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किया. उन्होंने अमेरिका के लोगों से बड़े वादे किए हैं. कमला हैरिस ने कहा, ‘हमें मिलकर काम करना होगा. मैं सभी अमेरिकी नागरिकों से राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं. मैं देश को जोड़ने वाली राष्ट्रपति बनूंगी, देश को आगे ले जाने के लिए आप मुझपर भरोसा कर सकते हैं.’
दरअसल, कमला हैरिस के सामने रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप चुनाव लड़ रहे हैं. कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के आखिरी दिन शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर डेमोक्रिटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार की. उन्होंने कहा कि हमें जीत की दिशा में काम करना होगा. इस दौरान कनवेंशन मौजूद लोग कमला हैरिस और यूएस जिंदावाद के नारे लगा रहे थे.