कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर बोला हमला, कहा- ‘वे बदले की भावना से भरे हैं और…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। इस बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर लगातार हमला बोल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि ट्रंप लगातार अस्थिर हो रहे हैं। वे बदले की भावना से भरे हैं और बिना निगरानी वाली जबरदस्त ताकत रखते हैं।

लोगों को और ज्यादा बांटना चाहते हैं ट्रंप

कमला हैरिस ने लास वेगास में एक रैली के दौरान कहा, ट्रंप का सबकुछ नफरत पर आधारित है। वह लोगों को और ज्यादा बांटना चाहते हैं। हैरिस ने कहा, वह व्हाइट हाउस मे ‘दुश्मनों की एक लिस्ट’ लेकर आएंगे, जबकि वह खुद ‘कामों की लिस्ट’ लाएंगी।
डेमोक्रेट उम्मीदवार ने आगे कहा, “हम जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं। वह कोई ऐसे शख्स नहीं हैं, जो आपकी जिंदगी को बेहतर बनाएंगे। वह कुछ ऐसे हैं, जो आपके जीवन को और अस्थिर करेंगे।” बता दें कि 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना हैं, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
Latest News

Video: ‘जिनकी मेहनत से रोशन है भारत…’, Rahul Gandhi ने कुम्हारों और पेंटर्स से की मुलाकात

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर...

More Articles Like This