Kamala Harris Lost Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस के हार के बाद से उनके समर्थक काफी निराश हैं. इसी बीच कमला के ही टीम के एक पूर्व इंफोर्मेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से पद से इस्तीफा देने की मांग की है. सिमंस का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब जो बाइडन के कार्यकाल समाप्त होने में महज दो महिने का समय शेष बचा हुआ है.
जमाल सिमंस ने की बाइडेन से इस्तीफे की मांग
पूर्व इंफोर्मेशन डायरेक्टर जमाल सिमंस ने रविवार को एक शो के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन अब अपना इस्तीफा देकर कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाएं. सिमंस ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा कि “जो बाइडेन अपने कार्यकाल में अद्भुत रहे हैं, लेकिन उन्हें एक आखिरी वादा पूरा करना चाहिए और समय को देखते हुए बदलाव की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहिए.”
जो बाइडेन दे सकते हैं इस्तीफा
सिमंस ने कहा कि जो बाइडेन राष्ट्रपति पद से आने वाले कुछ दिनों में इस्तीफा दे सकते है. और कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह डेमोक्रेट्स के काम करने के तरीके को बदलने का समय है. उन्होंने कहा कि अपने पद से इस्तीफा देकर कमला हैरिस को राष्ट्रपति बनाना बाइडन के हाथ में है, यदि वो ऐसा करते है, तो अमेरिका की 47वीं और पहली महिला राष्ट्रपति कमला हैरिस होंगी और उनका आखिरी वादा भी पूरा हो जाएगा.