Kangana Ranaut’s film Emergency: भारतीय अभिनेत्री कंगना रनाउत की हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म “इमरजेंसी” को लेकर ब्रिटेन तांडव मचा हुआ है. इस फिल्म के विरोध में खालिस्तानियों ने सिनेमा घरों में काफी उत्पात मचाया है, जिससे फिल्म के प्रदर्शन में बाधा आ गई है.
वहीं, वगीं विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद ने उत्तर-पश्चिम लंदन में उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग के दौरान “नकाबपोश खालिस्तानी आतंकवादियों” द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में गृह मंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
इसी बीच बॉब ब्लैकमैन ने ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ (ब्रिटिश संसद के निचले सदन) को बताया कि “अत्यंत विवादास्पद” फिल्म के प्रदर्शन को वोल्वरहैम्पटन, बर्मिंघम, स्लो, स्टेन्स और मैनचेस्टर में भी इसी तरह बाधित किया था, जिसके परिणामस्वरूप ‘व्यू और सिनेवर्ल्ड’ ने ब्रिटेन में अपने कई सिनेमाघरों से फिल्म को हटाने का निर्णय लिया है.
नकाबपोश खालिस्तानी आतंकवादियों ने दी धमकी
बता दें कि व्यू और सिनेवर्ल्ड ब्रिटेन में कई सिनेमाघरों का संचालन करते हैं. वहीं, ब्लैकमैन ने संसद को बताया कि “रविवार को मेरे कई मतदाताओं ने हैरो व्यू सिनेमा में ‘इमरजेंसी’ फिल्म देखने के लिए टिकट लिये थे, लेकिन फिल्म के शुरू होने के कुछ देर बाद ही नकाबपोश खालिस्तानी आतंकवादी घुस आए, दर्शकों को धमकाया और फिल्म को जबरन बंद करवा दिया.”
इंदिरा गांधी के कार्यकाल पर बनी है फिल्म
ब्लैकमैन ने कहा कि “यह फिल्म बहुत विवादास्पद है, और मैं इसकी गुणवत्ता या विषय-वस्तु पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं अपने और अन्य सदस्यों के मतदाताओं के इस फिल्म को देखने और इस पर निर्णय लेने के अधिकार का बचाव करता हूं. उन्होंने कहा कि इसमें उस समय की कहानी दिखाई गई है, जब इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री थीं.”
उन्होंने कहा कि “क्या हम अगले हफ्ते गृह मंत्री (यवेट कूपर) से एक बयान की उम्मीद कर सकते हैं कि यह सुनिश्चित करने के लिए क्या किया जाएगा कि जो लोग ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं, जिन्हें सेंसर द्वारा पारित किया गया है, वे शांति और सद्भाव में ऐसा कर सकें? ब्लैकमैन ने कहा कि मैं सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन करने के लोगों के अधिकार का पूरी तरह से बचाव करता हूं, लेकिन फिल्म को दिखाये जाने को बाधित करने का नहीं.