Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी दुनिया का दूसरा सबसे खतरनाक शहर, जानिए किसका है पहला नंबर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Karachi: आतंकवादियों को पनाह देने को लेकर पाकिस्‍तान पहले से ही बदनाम है और ऐसे में ही फोर्ब्स एडवाइजर की रिपोर्ट ने उसकी मुश्किलें और भी बढ़ा दी है. दरअसल, आर्थिक समस्‍या से जुझ रहा पाकिस्‍तान चाहता है कि उसके देश में विदेशी पर्यटक आए, लेकिन फोर्ब्स एडवाइजर की लिस्ट ने उसके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया, क्‍योंकि इस लिस्‍ट में पाकिस्‍तान के कराची शहर को पर्यटन के लिहाज से सबसे खतरनाक शहर बताया गया है.

फोर्ब्स एडवाइजर लिस्ट में पाकिस्‍तान की राजधानी कराची को 100 में से 93.12 रेटिंग के साथ पर्यटकों के लिए दुनिया का दूसरा सबसे जोखिम भरा शहर माना गया है. यानी कराची में हिंसा, अपराध, आतंकवादी खतरे, प्राकृतिक आपदाओं का डर अत्‍याधिक रहता है क्‍योंकि महंगाई और आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में लूटपाट और गोलीबारी का घटना आम है. फोर्ब्स एडवाइजर की रिपोर्ट से पहले भी कई ऐसे रिपोर्ट आ चुके है, जिसमें कराची को रहने लायक शहर नहीं कहा है.

दुनिया का सबसे खतरनाक शहर

जबकि फोर्ब्स एडवाइजर की रिपोर्ट में वेनेजुएला के काराकास को दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना गया है. जिसे 100 में 100 स्कोर दिया गया है, वहीं, म्यांमार का यांगून खतरनाक शहरों के मामले में तीसरे नंबर पर है.

कौन है दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर

हालांकि इस रिपोर्ट में दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर के बारे में भी बताया गया. इस सिंगापुर को सबसे सुरक्षि‍त शहर माना गया है. सिंगापुर को 100 में से शून्य अंक मिले हैं. इसे इसकी सुरक्षा, न्यूनतम प्राकृतिक आपदा जोखिम और उत्कृष्ट स्वास्थ्य देखभाल और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के चलते शुन्‍य रैंकिंग मिली है. वहीं, दूसरे नंबर पर जापान का टोक्यो शहर तथा तीसरे नंबर पर कनाडा का टोरंटो शहर सबसे सुरक्षित शहर है.

यह भी पढ़ें:- Ladakh Tunnel: भारत ने चीन को दी टेंशन, लद्दाख में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा सुरंग

Latest News

पौराणिक कथाओं से राष्ट्रीय एकता व राष्ट्रधर्म को मिलती है मजबूती: सीएम योगी

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पावन कथाओं ने साबित किया है कि देश धर्म की बात को...

More Articles Like This