UK: HIV टेस्ट कराने वाले पहले प्रधानमंत्री बने कीर स्टार्मर, सरेआम कराया परीक्षण, जानें क्यों

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UK PM Keir Starmer:  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर ने सार्वजनिक रूप से एड्स का टेस्‍ट करवाया है. सोमवार को इस जानकारी देते हुए यूके प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि कीर स्टार्मर सार्वजनिक रूप से एचआईवी टेस्ट कराने वाले पहले यूके प्रधानमंत्री और G7 नेता बन गए हैं. एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूके में नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक के सपोर्ट में यह परीक्षण कराया है.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट के संरक्षक बेवर्ली नाइट के साथ मिलकर पीएम स्‍टार्मर ने नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए घर पर ही रैपिड टेस्ट कराया.  टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पीएम स्टार्मर ने घर से एचआईवी टेस्ट किया. उन्होंने नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक में हिस्‍सा लिया और पब्लिकली एचआईवी टेस्ट करवाया. वह ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री और जी7 नेता बन गए हैं.’

टेस्ट के बाद बोले कीर स्‍टार्मर

एचआईवी टेस्ट करवाने के बाद पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि यह करना वाकई महत्वपूर्ण है और मुझे भी इसका हिस्‍सा बनने में खुशी है. यह आसान है और जल्दी होता है. टेस्टिंग वीक के दौरान आप फ्री परीक्षण करवा सकते हैं, इसलिए इसमें भाग लेने के लिए ये एक बढ़िया समय है. यदि लोग टेस्ट करवाते हैं, तो उन्हें अपनी स्थिति का पता चल जाएगा. यह बेहतर है कि लोगों को पता चले और यह एक अच्छी बात है क्योंकि तब आप समय रहते ईलाज करवा सकते हैं. इससे 2030 तक नए HIV संक्रमण को खत्म करने के हमारे सामूहिक लक्ष्य को पूरा करने में भी सहायता मिलेगी.

गर्मियों में आएगा नया एक्शन प्लान

बयान के मुताबिक, पीएम स्टार्मर ने 2030 तक इंग्लैंड में नए एचआईवी मामलों को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिसके तहत 2025 की गर्मियों में एक नया एचआईवी एक्शन प्लान पब्लिश किया जाएगा. अभियान के तहत जनता के लिए 20 हजार तक वित्त पोषित किट उपलब्ध कराए जाएंगे. ये किट सेल्फ टेस्टिंग, रेगुलर हो और सेंटर्स के लिए होंगे. ये दिसंबर में पीएम स्टार्मर द्वारा किए गए वादे के मुताबिक 2030 तक इंग्लैंड में नए एचआईवी मामलों को खत्म करने की सरकार की महत्वाकांक्षा को पूरा करने का एक तरीका है.

ये भी पढ़ें :- Nepal: भारत का यह पड़ोसी देश बंदर बेचकर कमाएगा पैसा, जानें कौन है खरीदार?

 

 

 

Latest News

अमेरिका में कागज के स्ट्रॉ पर प्रतिबंध, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- यह टिकाऊ नहीं

Paper Straws Ban in US: अमेरिका में कागज के स्‍ट्रॉ पर बैन लगा दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

More Articles Like This