Kenya: केन्या में कर वृद्धि को लोगों ने किया अस्वीकार, विरोध प्रदर्शन करने पर 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kenya: केन्या में लोग इस समय सड़को पर उतरकर कर वृद्धि का विरोध कर रहे है. इसी बीच मंगलवार को केन्‍या की राजधानी नैरोबी में संसदीय बहस के लिए प्रस्तावित वित्त विधेयक में शुरू किए गए कर बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस और प्रदर्शनकारियों, सड़कों पर सायरन गूंजने के कारण नैरोबी में बाजार बंद कर दिए गए. 

सांसदों पर डाला जा रहा दबाव

इस दौरान लोगों ने टिक टॉक समेत और भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्‍यम से अपना विरोध दर्ज कराया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, सांसदों के पास भी कई सारे फोन कॉल और टेक्स्ट संदेशों आते रहे है, जिसमें सांसदों पर बिल को अस्वीकार करने का दबाव डाला जा रहा है.

अफ्रीकी अर्थव्यवस्थाओं के सामने चुनौती

दरअसल, केन्या में कर बढोतरी पर लोगों में आक्रोश अफ्रीकी अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली व्यापक चुनौतियों को दर्शाता है, जहां भोजन, बेरोजगारी और ईंधन की बढ़ती कीमतों ने लोगों का, विशेषकर युवाओं के लिए जीवन को कठिन बना दिया है.

Kenya: बढ़ती जा रही है हताशा…

विरोध प्रदर्शन के दौरान ही एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि हताशा बढ़ती जा रही है. हम अपने सांसदों को ये बताने के लिए फोन और मैसेज कर रहे हैं कि आपकी वफादारी हम मतदाताओं के प्रति है और हम इस विधेयक को अस्वीकार करते हैं.

इसे भी पढ़ें:-North Korea: पुतिन को लेने खुद एयरपोर्ट पहुंचे किम जोंग, एक दूसरे को लगाया गले तो अमेरिका ने जाहिर की चिंता

More Articles Like This

Exit mobile version