International News: किम जोंग ने जापान, अमेरिका और साउथ कोरिया को दिया करारा जवाब, दागी बैलिस्टिक मिसाइल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News: एक बार फिर नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच संघर्ष देखने को मिल रहा है. हाल ही में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. संयुक्त सैन्य अभ्यास से नाखुश नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया पर 2 बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण करके खलबली मचा दी है. इसकी जानकारी देते हुए साउथ कोरिया की सेना ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने सोमवार को अपने ईस्ट कोस्ट (तट) से एक छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की.

मिसाइल लॉन्च करके मचाई खलबली

नॉर्थ कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के संयुक्त सैन्य अभ्यास से गुस्से में थे. किम जोंग ने संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद यह बड़ा कदम उठाया है. इस कार्रवाई से एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के हालिया संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में ‘‘आक्रामक और जबरदस्त’’ प्रतिक्रिया देने का संकल्प लिया था. वहीं, आज मिसाइल लॉन्च करके खलबली बचा दी है.

सुबह 5.05 बजे लॉन्च किया मिसाइल

बताते चलें कि नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया के साथ अमेरिका और जापान की सैन्य ड्रिल से गुस्से में था. साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइल को नॉर्थ कोरिया के दक्षिणपूर्वी शहर जांगयोन से सुबह 5.05 बजे लॉन्च किया गया. इस मिसाइल लॉन्च के 10 मिनट बाद एक और अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल का भी पता चला, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया ने दो मिसाइल लॉन्च किए होंगे.

दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि पहली मिसाइल ने 600 किलोमीटर (370 मील) और दूसरी मिसाइल ने 120 किलोमीटर (75 मील) की दूरी तय की. हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि मिसाइल कहां गिरीं. फिलहाल उत्तर कोरिया की जमीन पर संभावित नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया द्वारा की गई उकसावे वाली हर प्रकार की कार्रवाई का अमेरिकी सेना के साथ मिलकर जवाब देने के लिए दृढ़ता से तत्पर है.

More Articles Like This

Exit mobile version