Kim Jong Un: उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अक्सर ही अपने इरादों से दुनिया के लोगों को डराता रहता है. वह लगातार नए नए मिसाइलो का परीक्षण कर अपनी सेना को मजबूत करने में जुटा हुआ है. ऐसे में ही अब उसने अमेरिका और उसके अलाय के क्षेत्र में बढ़ते सहयोग को काउंटर करने के लिए अपनी परमाणु शक्ति को बिना सीमा के बढ़ाने की कसम खाई है.
तानाशाह ने अमेरिका पर लगाए ये आरोप
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद के लिए अपने हजारों सैनिको को रूस भेजने के बाद, बटालियन कमांडरों के साथ एक मीटिंग के दौरान किम ने अपनी सेना से युद्ध की तैयारी करने के लिए कहा है. इसके साथ ही अमेरिका पर आरोप लगाते हुए उसने कहा था कि वह यूक्रेन को हथियार आपूर्ति करके संघर्ष को लम्बा खींच रहा है.
बच नहीं पाएगा अमेरिका…
किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप और क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खत्म कर रहे हैं ऐसा करके वो बच नहीं पाएंगे. वहीं, कोरियाई मीडिया के मुताबिक, किम ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों के लिए सबसे जरूरी काम इस समय युद्ध की तैयारी करना है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के बैठक के बाद सामने आया बयान
दरअसल, किम जोंग उन का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ पेरू के लीमा में हुई बैठक के बाद आया है. बता दें कि इस बैठक में बाइडेन ने कहा था कि “रूस के साथ उत्तर कोरिया के खतरनाक और अस्थिर सहयोग का मुकाबला करने के लिए सहयोग की जरूरत है हैं.
इसे भी पढें:-G20 समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे PM Modi, संस्कृत मंत्रोच्चार के साथ हुआ स्वागत