किम यो-जोंग ने दक्षिण कोरिया को दी खुली धमकी, सीमा के निकट सैन्य अभ्यास को बताया आत्मघाती

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kim Yo Jong: कुछ दिनों पहले ही दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के सीमा के निकट कई सैन्य अभ्यास किए, जिसपर तानाशाह किम जोंग उन की शक्तिशाली बहन किम यो-जोंग ने सियोल की जमकर आलोचना की. उसने दक्षिण कोरिया की इस सैन्य अभ्यासों को आत्मघाती करार देते हुए इससे होने वाले भयानक आपदा को लेकर भी चेताया है.

बता दें कि हाल ही में प्योंगयांग ने कचरे से भरे गुब्बारे साउथ कोरिया के कई हिस्सों में फेंके थे. प्योंगयांग के इस हरकत के देखते हुए सियोल ने तनाव कम करने वाले सैन्य समझौते को पूरी तरह से निलंबित कर दिया और लाइव-फायर अभ्यास फिर से शुरू कर दिया.

दोनों देशों की स्थिति को और बिगाड़ रहा

वहीं, आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी KCNA की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, किम यो-जोंग ने कहा कि यह ‘यह एक खुला युद्ध का खेल है और एक अक्षम्य और स्पष्ट उकसावे की कार्रवाई है जो दोनों देशों की स्थिति को और बिगाड़ रही है.

भयंकर आपदा का करना पड़ सकता सामना

उत्तर कोरिया के एक प्रमुख प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कोरिया के सीमा अभ्यास ‘आत्मघाती’ हैं, जिसके लिए उन्हें भयंकर आपदा का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, किम यो जोंग ने कहा कि यह सभी के लिए स्पष्ट है… डीपीआरके की सीमा के करीब आने वाले आरओके सेना के उपरोक्त लापरवाह लाइव गोला बारूद फायरिंग अभ्यासों का खतरा उत्‍पन्‍न कर रहा है. यदि  सियोल के अभ्यास उत्तर की संप्रभुता का उल्लंघन करते हैं, तो हमारे सशस्त्र बल तुरंत अपने मिशन को अंजाम देंगे.’

यह भी पढ़ें:-नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से बिगड़े हालात, सड़के टूटी; लाखों लोगों को छोड़ना पड़ा अपना घर

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This