King Charles: किंग चार्ल्स तृतीय के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी होने के बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उनके सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए. दरअसल, किंग चार्ल्स तृतीय कैंसर के उपचार से संबंधित अस्थायी साइड इफेक्ट का अनुभव होने के बाद निरीक्षण और जांच के लिए कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल, अब वो आपस लंदन में अपने निवास क्लेरेंस हाउस में लौट आए हैं.
दरअसल, राजमहल ने एक औपचारिक बयान जारी किया और कहा कि गुरुवार की सुबह कैंसर के लिए निर्धारित और चल रहे चिकित्सा उपचार के बाद, राजा को अस्थायी दुष्प्रभावों का अनुभव हुआ, जिसके लिए उन्हें अस्पताल में कुछ समय तक निगरानी में रहना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने दोपहर के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए.
चार्ल्स ने सभी से मांगी माफी
हालांकि बकिंघम पैलेस ने कहा कि महामहिम अब क्लेरेंस हाउस लौट आए हैं और एहतियाती उपाय के रूप में, चिकित्सा सलाह पर कार्य करते हुए, आगे के दिनों की डायरी कार्यक्रम भी पुनर्निर्धारित किया जाएगा. पैलेस ने ये भी कहा कि महामहिम उन सभी से माफ़ी मांगना चाहते हैं, जिन्हें इसके परिणामस्वरूप असुविधा या निराशा हुई हो.
फरवरी ने सामने आई चार्ल्स के कैसर की बीमारी
बता दें कि पिछले साल फरवरी में किंग चार्ल्स को कैंसर के एक अज्ञात रूप का पता चला था. इसके बाद, 76 वर्षीय राजा ने लगभग तीन महीने तक सार्वजनिक कर्तव्यों से दूरी बनाए रखी, लेकिन सरकारी दस्तावेजों की समीक्षा करने और प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने जैसे राज्य के कर्तव्यों को पूरा करना जारी रखा.
पोप फ्रांसिस से मिलेंगे किंग चार्ल्स
सूत्रों के मुताबिक, किंग चार्ल्स तृतीय अगले महीने वेटिकन की राजकीय यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे. वहीं, बकिंघम पैलेस द्वारा जारी ब्रिटिश सम्राट की वेटिकन और इटली की यात्रा के विवरणों में यह संभावित मुलाकात भी शामिल है. बता दें कि किंग चार्ल्स की तीन दिवसीय यात्रा 7 अप्रैल से शुरू होगी और इसमें इटली और उसकी राजधानी रोम में होने वाले कार्यक्रम भी शामिल होंगे, जो वेटिकन सिटी के आसपास है.
इसे भी पढें:-Surya Grahan 2025: शनि के नक्षत्र में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, भारत समेत तमाम देशों पर क्या होगा इसका असर?