Knife Attack in China: शंघाई में जश्न की तैयारी के बीच तीन लोगों की हत्या, 15 गंभीर रूप से घायल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Knife Attack in China: चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में एक चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है. शंघाई के एक सुपरमार्केट एक शख्‍स ने चाकू से वार करके तीन लोगों की हत्‍या कर दी. इतना ही नहीं इस चाकूबाजी में अन्य 15 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है. इस बात की जानकारी मंगलवार को शंघाई पुलिस द्वारा दी गई है. वहीं, हमलावर का नाम लिन बताया जा रहा है. 

जश्न की तैयारी कर रहे थे लोग

बता दें कि चीन में भीड़ वाले शहर शंघाई सोमवार की रात इस वारदात को अंजाम दिया गया. यह हमला ऐसे समय हुआ, जब चीन मंगलवार को एक सप्ताह की छुट्टी के साथ 75वां राष्ट्रीय दिवस (National Day) मनाने की तैयारी कर रहा था.

वित्तीय विवादों से जूझ रहा था हमलावर

रिपोर्ट के मुताबिक, 37 वर्षीय हमलावर लिन भीड़ वाले इलाके में लगातार चाकू से लोगों पर हमला करता रहा. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया. वहीं, सुपरमार्केट में चाकू से लैस व्यक्ति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि हमलावर लिन व्यक्तिगत वित्तीय विवादों से जूझ रहा था, जो अपना गुस्सा निकालने के लिए शंघाई गया था. हालांकि लिन के मूल स्थान का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.

इसे भी पढें:-भारत के मोस्ट वॉन्टेड जाकिर नाइक का पाकिस्तान ने किया स्वागत, इंटरनेट पर यूजर्स ने लगाई लताड़

 

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version