छुट्टियां बिताने डोमिनिकन गई भारतीय छात्रा लापता, जांच में जुटी अमेरिकी एजेंसियां

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sudiksha Konanki Missing: डोमिनिकन गणराज्य में अपने दोस्‍तों के साथ छुट्टियां मनाने गई भारतीय छात्रा लापता हो गई है. 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी को आखिरी बार 6 मार्च को देखा गया था. इस मामले की जांच में अमेरिकी एजेंसियां कैरेबियाई देश के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने एक बयान में बताया कि सुदीक्षा कोनांकी भारतीय नागरिक और अमेरिका की स्थायी निवासी हैं. वह यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग की छात्रा हैं.

आखिरी बार कब कोनांकी को देखा गया?

कोनांकी अपनी पांच महिला दोस्‍तों के साथ डोमिनिकन गणराज्य के पुन्ता काना स्थित एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मना रही थीं. लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने कहा कि अमेरिकी एजेंसियां, डोमिनिकन पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही हैं और कोनांकी की तलाश में लगी है. वर्जीनिया के लॉडोन काउंटी की निवासी कोनांकी को अंतिम बार छह मार्च की सुबह देखा गया था.

चल रही है गहन जांच

शेरिफ ऑफिस ने बताया कि जांच के तहत बड़े पैमाने पर खोज अभियान चलाया जा रहा है. इस मामले को लेकर उन लोगों से पुछताछ हो रही है, जिन्होंने लापता होने से पहले कोनांकी को देखा था या उनके साथ समय बिताया था. शेरिफ ऑफिस ने इंटरपोल के जरिए ‘येलो नोटिस’ (लापता व्यक्ति के लिए वैश्विक पुलिस अलर्ट) जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में शामिल तीन डोमिनिकन अधिकारियों ने बताया कि कोनांकी के समुद्र में डूबने की आशंका जताई गई है.

सुरक्षित वापसी की है उम्मीद‘ 

शेरिफ ऑफिस ने कहा कि उन्हें कोनांकी की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है और वो इस जांच और उनके परिवार को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस मामले में लॉडोन काउंटी शेरिफ ऑफिस अमेरिकी विदेश विभाग, एफबीआई, होमलैंड सिक्योरिटी इंवेस्टिगेशन, ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग पुलिस के साथ मिलकर डोमिनिकन पुलिस की जांच में मदद कर रहा है.

यहां मिला सुराग

रिपोर्ट में बताया गया कि 5 मार्च की रात को कोनांकी एक नाइट क्लब गई थीं. इसके बाद छह मार्च को स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे वो कुछ अन्य लोगों के साथ समुद्र तट पर गई. कोनांकी के साथ यात्रा कर रही अन्य लड़कियां सुबह 5:55 बजे अपने होटल लौट आईं, जिसकी पुष्टि होटल के कैमरों की फुटेज से हुई है.

डोमिनिकन गणराज्य की जांच रिपोर्ट के मुताबिक, “एक व्यक्ति समुद्र तट पर कोनांकी के साथ रुका था.” एबीसी न्यूज ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि उस शख्‍स ने पुलिस को बताया कि वह और सुदीक्षा कोनांकी समुद्र में तैरने गए थे, लेकिन अचानक एक बड़ी लहर की चपेट में आ गए.

यह भी जानें

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वह व्यक्ति किसी तरह समुद्र तट पर लौट आया और उल्टी करने के बाद बीच बेड पर सो गया. जब वह उठा तो कोनांकी वहां नहीं थी.” सुरक्षा कैमरों में यह व्यक्ति सुबह 9:55 बजे अपने होटल के कमरे में लौटते हुए दिखा, लेकिन जांचकर्ताओं ने उसे कोनांकी की गुमशुदगी में संदिग्ध नहीं बताया है. अधिकारियों का कहना है कि कोनांकी की उन दोस्तों से भी पूछताछ की गई, जो लापता होने से पहले उनके साथ थीं. दोस्‍तों पर भी कोई आरोप नहीं लगाया गया है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- India tariff US: टैरिफ कटौती के लिए भारत तैयार…ट्रंप के दावे को लेकर मोदी सरकार का बड़ा बयान

Latest News

Kartik Aaryan और श्रीलीला की डेटिंग खबरों पर मां ने लगा दी मुहर, IIFA अवॉर्ड्स के दौरान दिया चौंकाने वाला बयान

Kartik Aaryan Dating Sreeleela: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ...

More Articles Like This

Exit mobile version