केपी शर्मा ओली ने ली नेपाल के पीएम पद की शपथ, इतने दिनों में सिद्ध करना होगा बहुमत

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal Prime Minister Oath Ceremony: नेपाल के नए पीएम के पी शर्मा ओली बने हैं. उन्होंने चौथी बार नेपाल के पीएम के तौर पर शपथ ली है. शुक्रवार को केपी शर्मा ओली ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. जानकारी दें कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने रविवार को एक नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. इसके बाद सोमवार को के पी शर्मा ओली ने नेपाल के पीएम पद की शपथ ली. ओली, पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का स्थान लेंगे. बता दें कि शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे. इसके बाद के पी शर्मा ओली के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ है.

दरअसल, के पी शर्मा ओली संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने हैं. सोमवार को केपी शर्मा ओली को राष्ट्रपति पौडेल ने राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ दिलाई. अगर नेपाल के संवैधानिक आदेश के मानें तो अब से 30 दिनों के भीतर संसद से ओली को विश्वास मत हासिल करना होगा. नेपाल की 275 सीटों वाली प्रतिनिधि सभा में ओली को सरकार बनाने के लिए कुल 138 वोटों की जरूरत होगी.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने नवनियुक्त पीएम को बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर केपी शर्मा को बधाई. हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.”

यह भी पढ़ें: नेपाल के नवनियुक्त पीएम ओली को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, एक्स पर लिखी ये बात

More Articles Like This

Exit mobile version