UK News: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने विपक्षी लेबर पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि लेबर पार्टी के पास कोई योजना नहीं है और इससे देश अनिश्चितता की स्थिति में पहुंच जाएगा. ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि लेबर पार्टी के पास कोई योजना नहीं है. लेकिन, अगर वे सत्ता में आए तो इसका क्या मतलब है? अनिश्चितता. कौन जानता है कि वे सरकार में क्या करेंगे?
वे हमें नहीं बताएंगे कि वे अपनी किसी भी नीति को कैसे फंड करेंगे. इस अनिश्चितता की कीमत क्या है? सुनक ने आगे कहा कि अनिश्चित भविष्य के ऐसे परिणाम होते हैं, जो दुनिया को और खतरनाक बनाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने देश को सुरक्षित भविष्य देने के लिए सभी जरूरी साहसिक कदम उठाए हैं. सुनक ने कहा, अनिश्चित भविष्य के नतीजे होते हैं. हमारे दुश्मन नोटिस करते हैं. दुनिया और अधिक खतरनाक हो जाती है, क्योंकि वे हमारी कमजोरी का फायदा उठाते हैं. इससे भोजन और ईंधन की कीमतें बढ़ जाती हैं.
लेबर पार्टी के जीतने पर पूरा देश खतरे में होगा
साथ ही हमारे देश के खिलाफ हमलों का अधिक खतरा होता है. ऋषि सुनक ने आगे कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. निष्क्रियता अनिश्चितता की ओर ले जाती है. इसलिए मैंने पहले ही देश को सुरक्षित करने के लिए जरूरी साहसिक कार्रवाई की है. मैंने पहले ही रक्षा खर्च बढ़ा दिया है और अपने सहयोगियों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. सुनक ने कहा, कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं? लेबर पार्टी के जीतने पर पूरा देश खतरे में होगा. उन्होंने कहा, हम अपने देश की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बता दें कि 22 मई को सुनक ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर 4 जुलाई को आम चुनाव होने का एलान किया था.
यह भी पढ़े: Hamas: गाजा युद्धविराम पर नई वार्ता से हमास प्रतिनिधि ने किया इनकार, बोले…