पापुआ न्यू गिनी में लैंडस्लाइड ने मचाई तबाही, 300 पार पहुंची मरने वालों की संख्या

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

landslide in papua new guinea: आस्ट्रेलिया के पापुआ न्यू गिनी के काओकालम गांव में शुक्रवार को हुए लैंडस्लाइड में हुए मौतों का संख्‍या बढ़कर अब 300 से अधिक हो गई है. जबकि 1,100 से अधिक घर मलबे में दबे हुए है. बता दें कि काओकालम में यह लैंडस्‍लाइड शुक्रवार की सुबह तीन बजे हुआ. इस दौरान पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे.

इस तरह निकाले गए शव

वहीं, पापुआ न्यू गिनी पोस्ट कूरियर ने देश की संसद के एक सदस्य ऐमोस अकेम के बयान का हवाला देते हुए बताया है कि शुक्रवार को हुए इस लैंडस्‍लाइड में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,182 लोग मलबे में दब गए हैं. लैंडस्लाइड के कारण हाईवे तक पहुंचने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया है, जिससे गांव के लोगों तक जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने में भी समस्या आ रही है. ऐसे में हेलीकॉप्टर ही एक जरिया है.े

बिलख-बिलख कर रो रही हैं महिलाएं

इस दौरान गांव के निवासी निंगा रोल ने सोशल मीडिया पर एक मार्मिक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें गांव के जीवित लोग अपने परिवार के लोगों की तलाश में होश खोते हुए दिख रहे है. वीडियों में ग्रामीण निवासियों को चट्टानों, उखड़े पेड़ों और मिट्टी के टीलों पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे है. इसके साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में महिलाओं को रोते हुए सुना जा सकता है.

इससे पहले निंगा ने बताया था, कि इस लैंडस्लाइड में उन्होंने भी अपने परिवार के चार लोगों को खो दिया है. वहीं प्रधान मंत्री जेम्स मारापे ने भी इस घटना पर दुख जताया है. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि आपदा अधिकारी, डिफेंस फोर्स ग्रामीण निवासियों को सहायता प्रदान करने की कोशिश में जुट गए हैं.

इसे भी पढ़े:-Chhattisgarh Blast: बारूद फैक्ट्री में धमाका, दस लोगों की मौत की खबर, कई घायल

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This