LAPD Helicopter Crash:अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (LAPD) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा मंगलवार को एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. हालांकि दो अधिकारियों को मामूली चोटें आई है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस हादसे एक वीडियों भी सामने आया है.
क्या है हादसे की वजह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया के लॉस एलामीटोस संयुक्त बल प्रशिक्षण बेस पर LAPD हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई. इस हादसे में LAPD के दो अधिकारी घायल हुए है. हालांकि इस दुर्घटना के पीछे की सटीक परिस्थितियां अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकीं हैं. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई.