Laura Loomer: दक्षिणपंथी पॉलिटिकल एक्टिविस्ट और अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर बोलने वाली इंफ्लुएंसर लौरा लूमर ने उद्योगपति एलन मस्क पर तीखा हमला किया है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी टेक सेक्टर में प्रवासियों की बढ़ती संख्या पर मस्क के वकालत करने पर भी आपत्ति जताई है.
लौरा लूमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर अपना पक्ष रखा है. इस दौरान उन्होंने मस्क पर डोनाल्ड ट्रंप को प्रभावित करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, विवेक रामास्वामी के साथ मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी प्रोजेक्ट को वैनिटी प्रोजेक्ट बताया.
चीन का मोहरा हैं मस्क: लूमर
इसके अलावा लौरा लूमर ने यह भविष्वाणी भी की कि ट्रंप और मस्क में जल्द ही मतभेद शुरू होंगे. हालांकि मस्क ने लूमर द्वारा लगाए गए सभी आरोपो को ट्रोल कहकर खारिज कर दिया, लेकिन लूमर ने हमला करना जारी रखा. उन्होंने मस्क पर MAGA में जगह खरीदने का आरोप लगाया और नस्लवादी और होमोफोबिक अपशब्दों का सहरा लेते हुए कहा कि मस्क चीन के मोहरे हैं.
सोशल मीडिया पर लिखी बात
- लूमर ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि तुम्हें याद है, जब तुमने बाइडेन को वोट दिया था और कहा था ट्रंप बहुत बूढ़े हैं. ऐसे में सभी को पता है कि चुनाव के दौरान डोनेशन इसलिए दिया, जिससे तुम इमीग्रेशन पॉलिसी को प्रभावित कर सको और अपने दोस्त शी चिनफिंग को बचा सको.’
- उन्होंने आगे कहा कि वह पांचवीं स्टेज का चिपकू है. उसने ट्रंप का साइड पीस बनने के लिए अपनी पूरा ताकत लगा दी.’ हालांकि जानकारों का हना है कि लूमर नस्लभेदी और इस्लामोफोबिक हैं, इसलिए वह इमीग्रेशन पॉलिसी का विरोध कर रही हैं. मस्क पर हमला करते हुए उन्होंने चीन और भारतीय अप्रवासियों के साथ उनके संबंधों का भी जिक्र किया.
इसे भी पढें:-डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में भारत के बाद मॉरीशस ने भी आधा झुका दिया अपना झंडा, निजी संस्थाओं से भी की ये अपील