Law Minister: इन दिनों बांग्लादेश में हिंसा फैली हुई है, इसी बीच ऐसी भी खबरें सामने आ रही थी कि ओडिशा के रास्ते कुछ बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर रहे है. हालांकि इस बात को लेकर ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ये महज एक अफवाह है, ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में अशांति के बाद समुद्री मार्ग से तटीय राज्य में बांग्लादेशियों के प्रवेश की कोई रिपोर्ट नहीं है. इसके अलावा, जल्द ही ओडिशा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान की जाएगी और उन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा.
समुद्र तट पर त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाए
वहीं, पुलिस का कहना है कि भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और ओडिशा मरीन पुलिस द्वारा समुद्र तट पर त्रिस्तरीय सुरक्षा बनाए रखी जा रही है. वहीं, बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर समुद्र के रास्त भारत में घुसपैठ की संभावना पर कानून मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने तटरक्षक बल और ओडिशा समुद्री पुलिस दोनों को इस प्रकार के सभी गतिविधियों को रोकने के लिए समुद्र तट पर गश्त करने का निर्देश दिया है.
‘अवैध घुसपैठियों को वापस भेजा जाएगा उनके देश’
इस मामले को लेकर सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि बांग्लादेश में हाल की घटनाओं के बाद ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. इससे पहले शनिवार को उन्होंने कहा था कि कुछ बांग्लादेशी लंबे समय से ओडिशा में रह रहे हैं. राज्य सरकार उनके वीजा और वर्क परमिट जैसे दस्तावेजों या राज्य में रहने के किसी अन्य वैध कारण का सत्यापन करेगी, उसके बाद अवैध घुसपैठियों को उनके देश वापस भेज दिया जाएगा.’
यह भी पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ बांग्लादेशी युवक, फर्जी वीजा से थाईलैंड जाने की कर रहा था कोशिश