Pakistan On Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों के कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बन गया है. लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी की चर्चा ना सिर्फ भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी हो रही है. वहीं, पाकिस्तान के एक शख्स ने सलमान को नसीहत दी है.
दरअसल, पाकिस्तान की मशहूर यू्ट्यूबर नाईल खान ने अकबर नाम के एक शख्स से सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में अकबर ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई मुंबई का डॉन है.
अकबर ने कहा कि बिश्नोई समाज पिछले 27 साल से सलमान खान को काले हिरण मामले में माफ कर रहा है. उन्हें इशारा कर रहा है कि माफी मांग ले. इसके लिए तो लॉरेंस बिश्नोई ने उनके घर पर गोलियां चला दी और उनके दोस्त को भी मार दिया.
अकबर ने कहा कि अब क्या लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की दोनों टांगे काटकर उसको समझाएगा कि वो बिश्नोई समाज से माफी मांगें. उसने अगर गुनाह किया है तो उसे माफी मांगनी ही पड़ेगी.
पाकिस्तानी शख्स ने इस दौरान ये भी कहा कि अगर सलमान खान ने काले हिरण को नहीं मारा है तो वो पिछले 27 साल से बेल पर क्यों है. वो पैसे क्यों दे रहे हैं. अगर ऐसा नहीं है तो वो क्यों खुद को छुपा रहे हैं.
अंकल अकबर के नाम से फेमस इस शख्स ने कहा कि बिश्नोई समाज के कमान से तीर निकल चुका है. वो अब सलमान खान को सबक सिखाकर रहेंगे. अगर वो माफी नहीं मांगेगा तो उसका खामियाजा भारत में रहने वाले मुसलमानों को चुकाना पड़ेगा.
सलमान खान के खिलाफ बोलते हुए पाकिस्तान शख्स ने आगे कहा कि उसकी वजह से यहां रहने वाले लड़के-लड़कियां बिगड़ चुके हैं. उसे बिश्नोई समाज के सामने जाकर सॉरी बोलना चाहिए, क्योंकि माफी मांगने से कोई भी इंसान छोटा नहीं हो जाता है.