Lebanon Hezbollah Attack: इजरायल लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहा है. इजारयल ने हिजबुल्लाह के 1600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है. इजारयल के इस हमले के कारण लेबनान धुंआ-धुआं हो गया है. हिजबुल्लाह की तरफ से भी इजरायल की ओर रॉकेट दागे जा रहे हैं, जिस कारण इजरायल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. साल 2006 के बाद लेबनान पर पहली बार ऐसा हमला हुआ है. इस हमले में 492 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए. मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
लेबनान में स्थिति गभीर
ऐसा लग रहा है जैसे इजारयल ने ठाना है कि वह हिजबुल्लाह को मिटा कर ही मानेगा. अब इजारयल की ओर से लेबनान पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टी की है कि इजरायली हमलों में 35 बच्चों और 58 महिलाओं सहित 492 लोग मारे गए और 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, लेबनानी अधिकारियों का कहना है कि देश को 80,000 से अधिक संदिग्ध इजरायली कॉल प्राप्त हुए, जिसमें उसके नागरिकों को खाली करने की चेतावनी दी गई.
इजायरल के पीएम ने दी चेतावनी
बता दें कि इजरायल की सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए. हालांकि, इन हमलों से पहले इजरायल की ओर से लेबनान के नागरिकों को खाली करने की चेतावनी दी थी. इस संदेश में साफ तौर पर कहा गया था कि वह लेबनान की बेका घाटी में हमला करने वाली है. आरोप है कि हिजबुल्लाह ने वहां हथियार जमा कर रखा है.
इजरायल के पीएम ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उनका लेबनान के लोगों से कोई लेना देना नहीं है बल्कि वह हिजबुल्लाह को समाप्त करना चाहते हैं. इजारयल के पीएम ने कहा कि हमारी चेतावनी को गंभीरता से लें. प्लीज अब खतरे से दूर हो जाएं. हमारा अभियान खत्म हो जाने के बाद आप सुरक्षित रूप से अपने-अपने घरों में वापस जा सकते हैं.
इजरायल की सेना ने क्या है?
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इस हमले को लेकर कहा कि सेना इजराइल के साथ लेबनान की सीमा से हिजबुल्लाह को खदेड़ने के लिए ‘जो भी जरूरी होगा’ वह करेगी. इजारयल की ओर से दावा कि गया कि सोमवार को किए गए हवाई हमलों से हिजबुल्लाह को भारी नुकसान पहुंचा है. हम युद्ध नहीं चाहते हैं. हम खतरों को खत्म करना चाहते हैं. हम इस मिशन को पूरा करने के लिए जो भी करना होगा, वह करेंगे. हमें उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे.
इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने एक बयान में कहा कि हिजबुल्लाह ने पिछले अक्टूबर से इजरायल को निशाना बनाकर लगभग 9,000 रॉकेट और ड्रोन से हमले किए हैं. जिनमें अकेले सोमवार को 250 रॉकेट और ड्रोन दागे गए. इजरायली युद्धक विमानों ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1,300 ठिकानों पर हमले किए, जिससे क्रूज मिसाइलें, लंबी और छोटी दूरी के रॉकेट और हमलावर ड्रोन नष्ट हो गए.