LGBTQI+ community: अमेरिकी सरकार एलजीबीटीक्यूआई+ समुदाय (LGBTQI+ community) के खिलाफ संभावित आतंकवादी हमलों की चेतावनी दी है. इसे लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने का भी आह्वान कर रही है. दरअसल, अमेरिकी विदेश विभाग ने एक वैश्विक सुरक्षा सलाह में लिखा कि “अमेरिकी नागरिकों के प्रदर्शनों या हिंसक कार्रवाइयों और उनके हितों के खिलाफ आतंकवादी हमलों के होने की संभावना है. ऐसे में विदेश विभाग विदेशों में अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देता है.”
अमेरिकी विदेश विभाग ने की सिफारिश
अमेरिका ने कहा कि वह विदेशी आतंकवादी संगठनों से प्रेरित एलजीबीटीक्यूआई + समुदाय (LGBTQI+ समुदाय) के खिलाफ हिंसा की बढ़ती संभावना से अवगत है. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से दी गई सलाह में यह भी सिफारिश की गई है कि अमेरिकी नागरिकों को गौरव कार्यक्रमों के दौरान भी सतर्क रहना चाहिए.
LGBTQI+ का मतलब
आपको बता दें कि LGBTQI+ का पूरा नाम मतलब लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांस, क्वीर और इंटरसेक्स लोग हैं. जबकि प्लस चिह्न का अर्थ अन्य लिंग पहचानों को शामिल करना है.
इसे भी पढ़े:- Singapore: सिंगापुर में कोविड-19 की नई लहर का खतरा, बढ़ रही मरीजों की संख्या