Liberal Party: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के नेता और अंतरिम प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद अभी तक प्रधानमंत्री के रूप में किसी को नियुक्त नहीं किया गया है. इसी बीच खबर सामने आई है कि पार्टी मतदान के बाद 9 मार्च को देश के अगले प्रधानमंत्री की घोषणा करेगी, तब तक के लिए ट्रूडो देश के प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
प्रधानमंत्री बनने की रेस में इन नेताओं के नाम
सूत्रों के मुताबिक, लिबरल पार्टी की ओर से देश के नए प्रधानमंत्री की रेस में पूर्व केंद्रीय बैंकर मार्क कार्नी और पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम सबसे आगे चल रहा है. दरअसल, फ्रीलैंड कनाडा की पूर्व वित्त मंत्री रही हैं. जब यूएस, कनाडा और मैक्सिको के बीच पहले ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौश्रान मुक्त व्यापार सौदा हुआ था, उसमें उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी फ्रीलैंड की पहचान एक उदारवादी नेता की है, जो पूर्व पत्रकार हैं. यूक्रेनी मूल की फ्रीलैंड, रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन की समर्थक रही हैं.
बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर हैं कार्नी
वहीं, कॉर्नी प्रतिष्ठित बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले विदेशी गवर्नर रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने कनाडा के केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में भी काम किया और 2008 के वित्तीय संकट से कनाडा के कई अन्य देशों की तुलना में तेजी से उबरने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा कार्नी एक उच्च शिक्षित अर्थशास्त्री हैं, जिन्हें यूके की ब्रेक्सिट से अलग होने की स्थिति में हालात का प्रबंधन करने में भी मदद की थी. हालांकि उनके पास राजनीतिक अनुभवों की कमी है.
23 जनवरी को करना होगा घोषणा
दरअसल, लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा के अध्यक्ष सचित मेहरा ने एक बयान में कहा, ‘एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्रव्यापी प्रक्रिया के बाद, लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा 9 मार्च को एक नया नेता चुनेगी और 2025 का चुनाव लड़ने और जीतने के लिए तैयार होगी. वहीं, पीएम पद के रेस में शामिल होने का शुल्क 350,000 कनाडाई डॉलर (243,000 डॉलर) होगा और उम्मीदवारों को 23 जनवरी तक इसकी घोषणा करनी होगी. साथ ही पार्टी नेतृत्व के लिए मतदाता कनाडाई नागरिक या स्थायी निवासी होना चाहिए.
इसे भी पढें:-Belcastro: इस शहर में बीमार होने पर भी लगा प्रतिबंध, अजीबोगरीब आदेश से मची हलचल