डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों की लंबी है लिस्ट, आसान नहीं है कमला हैरिस की दावेदारी

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को प्रेसिडेंट इलेक्शन से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया है. राष्ट्रपति बाइडेन ने भले ही कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया हो, लेकिन उनकी राह आसान नहीं है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से खुद को अलग करने के साथ ही राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने का दरवाजा कई दावेदारों के लिए खुल गया है. आइए आपको कुछ प्रमुख दावेदारों के बारे में बताते हैं…

ये भी है राष्ट्रपति चुनाव के दावेदार

जेबी प्रिट्जकर 

इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकर भी अमेरिका में पद पर आसीन सबसे अमीर नेता हैं. इसी के साथ वह अमेरिका के ‘होटल हयात’ के उत्तराधिकारी भी हैं. जानकारी के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 3.4 अरब अमेरिकी डॉलर है. इसी के साथ उन्हें ‘फोर्ब्स 400’ की सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में 250वें स्थान पर रखा गया है. बता दें कि वह भी इस चुनाव में प्रमुख दावेदारों में से एक हैं.

कमला हैरिस 

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना समर्थन दिया है. बाइडेन ने 2020 में हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना था. इस दौरान बाइडेन ने कमला हैरिस को ‘‘निडर योद्धा’’ बताया था. आपको बता दें कि जनवरी 2021 से कमला हैरिस अमेरिका के उप राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं दे रही हैं. वह अमेरिका की पहली महिला, पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई मूल की पहली ऐसी नागरिक हैं जो इस पद पर आसीन हुई हैं. कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.

ग्रेचेन व्हिटमर 

ग्रेचेन व्हिटमर का नाम भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के दावेदार के रूप में आगे है. ग्रेचेन व्हिटमर मिशिगन की गवर्नर हैं. वह राज्य विधायिका में डेढ़ दशक तक सेवाएं देने के बाद 2018 में गवर्नर पद के चुनाव में पहली बार जीते थे.

जोश शापिरो 

जोश शापिरो पेनसिल्वेनिया के गवर्नर हैं. इनको भी डेमोक्रेटिक पार्टी का एक उभरता नेता माना जाता है. उन्होंने गर्वनर पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी. इन्होंने अटॉर्नी जनरल के तौर पर भी सेवाएं दी हैं.

यह भी पढ़ें: जेलेंस्की से लेकर ओबामा तक, सभी ने की बाइडेन के फैसले की तारीफ, जानिए किसने क्या कहा?

Latest News

एलन मस्क को तगड़ा झटका, चीन ने इस देश में स्टारलिंक के प्रतिद्वंद्वी के साथ किया समझौता

China-Brazil Agreement: ब्राजील ने चीन की टेक कंपनी के साथ बड़ी डील की है. इस डील से अमेरिका के...

More Articles Like This