Lockheed Martin CEO: भारत अपनी सैन्य क्षमताओं का लगातार विस्तार कर रहा है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ पर पूरा जोर है. ऐसे में ही रक्षा क्षेत्र की अमेरिका की दिग्गज कंपनी लॉकहीड मार्टिन के CEO (Lockheed Martin CEO) जेम्स डी. टैकलेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता की सराहना की.
वहीं, इस दौरान लॉकहीड मार्टिन ने एफ-21 लड़ाकू विमान, सिकोरस्की नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर और एंटी-आर्मर हथियार को लेकर अपनी रूची दिखाई है. हालांकि भारत की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया गया है. फिलहाल भारत 114 मीडियम रोल फाइटर एयरक्राफ्ट के टेंडर के लिए कंपनी की तलाश कर रही है. ऐसे में इस टेंडर की रेस में डसॉल्ट एविएशन भी शामिल है.
मेक इन इंडिया पर भारत का फोकस
आपको बता दें कि फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन 114 मीडियम रोल फाइटर एयरक्राफ्ट के लिए चल रहे टेंडर के दावेदारों में से एक है, मगर वह राफेल लड़ाकू विमानों की तकनीक को साझा करने के लिए तैयार नहीं है. हालांकि, भारत का पूरा फोकस टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के तहत विमानों के मेक इन इंडिया पहल पर है. ऐसे में मीडियम रोल फाइटर एयरक्राफ्ट सौदे पर कोई भी आगे की कार्रवाई नीं हुई है.
CEO of @LockheedMartin, Jim Taiclet met Prime Minister @narendramodi. Lockheed Martin is a key partner in India-US Aerospace and Defence Industrial cooperation. We welcome it's commitment towards realising the vision of 'Make in India, Make for the World.' https://t.co/15PuZ7a8JG
— PMO India (@PMOIndia) July 19, 2024
टाटा के साथ मिलकर विमान बनाएगी कंपनी
वहीं, लॉकहीड मार्टिन की एफ-21 के लिए बिक्री की पेशकश फिलहाल काम नहीं आई है, लेकिन उन्होंने एफ-21 के निर्माण के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ एक समझौता किया है. भारतीय वायुसेना की जरूरतों को पूरा करने और निर्यात के लिए भारत में एक प्लांट लगाने के लिए लॉकहीड मार्टिन तैयार है. वहीं, इसके लिए टाटा समूह के साथ साझेदारी भी की है.
क्या लिखा पीएमओ ने एक्स पर ?
इस मुलाकात को लेकर पीएमओ की ओर से एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया कि लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टैकलेट ने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएमओं ने बताया कि लॉकहीड मार्टिन भारत-अमेरिका एयरोस्पेस और रक्षा औद्योगिक सहयोग में एक प्रमुख भागीदार है. ऐसे में हम ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ के सपने को साकार करने की दिशा में उनकी प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों के बीच रक्षा और औद्योगिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें:-Chinese Bridge Collapse: चीन में मूसलाधार बारिश से ढहा पुल, 11 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन जारी